अलीगढ़ : अवैध तंमचा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल !

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना मडराक पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर मडराक कुलदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन निहत्तथा के तहत आरोपी शेर मोहम्मद पुत्र समशेर निवासी तालसपुर थाना रोरावर गन्दा नाला ल पास से गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस को अवैध तमंचा व कारतूस मिला है। वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई किरणपाल सिंह, हैड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार व कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार शामिल रहे।

—————————————————————

अलीगढ़ में दशहरा, विजयदशमी व दुर्गा पूजा के चलते रहेगा डायवर्जन

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष दिनांक 15-10-2021 को दशहरा पर्व/विजयदशमी एवं दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया जायेगा*। विगत वर्ष निकाले गये विजय दशमी का जुलूस कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष नहीं निकला जायेगा। *दिनॉक 15-10-2021 को रामलीला मैदान पर रावण दहन प्रस्तावित है*। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था का सचांलन सुचारू रूप से कराये जाने हेतु *आउटर/इनर* डायवर्जन निम्नवत रहेगा-

आउटर डायवर्जन
(दिनांक 15-10-2021 को अपरान्ह 15.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक

*1*- दिल्ली बुलन्दशहर की ओर से सारसौल चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बसे शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे। यह वाहन बाईपास होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे।
*2*- आगरा/मथुरा रोड की ओर से सासनीगेट चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बसे शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे। यह वाहन बाईपास होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे।
*3*- अतरौली रोड की ओर क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बसे शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे। यह वाहन बाईपास होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे।
*4*- एटा/कानपुर रोड की ओर से एटा चुंगी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन/रोडबेज बस शहर के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहे से बाईपास होकर अपने अपने गन्तव्य को जायेंगे।
*5* खैर/टप्पल रोड की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन खेरेश्वर से बाईपास डायवर्ट होकर अपने -अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

 

इनर डायवर्जन
*1*-रावण दहन के समय रसलगंज चौराहे से नुमाइश ग्राउन्ड की तरफ समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन रसलगंज चौराहे से डायवर्ट होकर अपने- अपने गन्तव्य को जायेंगे।
*2*- गान्धीपार्क बस अडडे से अचलताल की तरफ समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। इन वाहनों को आगरा रोड मानिक चौक से डायवर्ट किया जायेगा।
*3-* कार्यक्रम के समय छर्रा पुल से अचलताल की तरफ समस्त प्रकार ऑटो/टैम्पो/ ई-रिक्शा/छोटा चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
*4-* कार्यक्रम के समय दुबे पढ़ाव अचलताल की तरफ समस्त प्रकार ऑटो/टैम्पो/ई-रिक्शा/ छोटा चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
*5-* कार्यक्रम के समय मदारगेट अचलताल की तरफ समस्त प्रकार ऑटो/टैम्पो/ई-रिक्शा। छोटा चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: