अलीगढ़ एसएसपी ने चार थानाध्यक्ष बदले, लापरवाह को दिया चार्ज?

यूपी/अलीगढ़

एसएसपी मुनिराज ने जिले में कानून व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार देर रात्रि जिले के चार एसओ को बदल दिया है। तो वहीं, दो एसओ से चार्ज भी छीना है। वहीं, एक ऐसे एसओ को फिर से चार्ज दिया है, जिसने 12 साल की रेप पीड़िता की शिकायत को अनसुना कर दिया? उसके परिजनों को धमका कर थाने से भगा दिया? परिजनों का आरोप है कि उनका मुकदमा धाराओं में दर्ज किया? पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण तक नही कराया गया? ऐसे एसओ को चार्ज से हटाने के बजाय देने से अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ बनेगा या उनके हौसले बढ़ेंगे, ये बड़ा सवाल है??

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दो नए चेहरों को पहली बार थाने का चार्ज सौंपा है । उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष लोधा रामवकील सिंह को हरदुआगंज एसओ बनाया है। वहीं, हरदुआगंज के एसओ रितेश कुमार से चार्ज छीनकर उन्हें एसएसआई सासनीगेट बनाया है। एसएसपी के रीडर एसआई अजीत सिंह को लोधा एसओ व गभाना में तैनात एसआई रजत शर्मा को अकराबाद का थानाध्यक्ष बनाया है । इधर, एसओ अकराबाद उमेश चंद्र शर्मा को एसओ बरला होंगे और सर्वेश कुमार से बरला एसओ चार्ज छीनकर उन्हें मानवाधिकार सेल में तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: