UP के जिला अलीगढ़ के थाना जवां इलाके में एक ट्रक की टक्कर से बिजली के तार टूटकर काम कर रहे दो मजदूरों के ऊपर गिर गए और उनकी करंट से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पहुंचकर लोगों को शान्त कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

हादसे के बाद फैक्ट्री के मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा और मजदूरों ने शव को फैक्ट्री के गेटपर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। मजदूरों की मांग थी कि दोनों भाइयों परिवार जनों को मुआवजा दिया जाए, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और उन्होंने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर नहीं माने और हंगामा करते रहे।
हादसे में जान गंवाने वाले दोनो भाई आरिफ व अकील पुत्रगण शब्बीरखान जमालपुर के हमदर्द नगर के निवासी हैं। दोनों ट्रक व दूसरे बड़े वाहनों में ग्रीसिंग करने का काम करते हैं। शुक्रवार को भी यह अपना काम कर रहे थे, तभी ट्रक बैक करने के दौरान वह पास में लगे बिजली के पोल से टकरा गया। पोल टूटकर गिरा और बिजली की तार दोनों भाइयों के ऊपर गिर पड़ी। तार गिरने से दोनों भाई इसमें से गुजरने वाली 11000 वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी जवां जितेंद्र सिंह व कासिमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए एवं लोगों को समझाया। मृतकों की जेब से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों को फोन कर बुलवा लिया। लेकिन मजदूर नहीं माने और शाम तक जाम लगा रखा। काफी समझाने के बाद और मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद मजदूर माने, लेकिन शुक्रवार देर शाम तक दोनों के शव पोस्टमार्टम नहीं पहुंच सके। जिसे बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।