अलीगढ़ : कारखाना संचालक की करंट से दर्दनाक मौत ? परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के नीबरी मोड़ के पास कारखाना संचालक की बुधवार देर रात्रि मोटर से करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वे कारखाने में सो रहे थे और मोटर पर हाथ छू जाने से करंट से लगने के कारण मौत हो गई। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को जिला अस्पताल से ले गए। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

पिता की मौत के बाद बिलखता बेटा बाबर

जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय जाहिद पुत्र आबिद नीबरी मोड़ के पास कारखाना चलाते थे। उनके साथ छोटा बेटा बाबर रहता है, जो शहर के एक स्कूल से पढ़ाई कर रहा है। जबकि उनकी पत्नी नगमा और बेटे तन्नू, अहद व रशाद आगरा में रहते है।

 

बाबर ने बताया कि बुधवार रात्रि उसके अब्बा कारखाने में सो रहे थे और वह दोस्तों के साथ था। रात्रि में घर पहुंचा तो अब्बा जमीन पर पड़े हुए थे। उनका एक हाथ मोटर पर था। उनको आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नही आया। इस पर उसने शोर मचा दिया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से अब्बा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया। बाबर के पैरों तले जमीन खिसक गई।

इधर, खबर पाकर बाबर के मामा व अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने उसको संभाला और घटना की खबर आगरा परिजनों को दी। वहीं, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी इंचार्ज डॉक्टर अमित बेसला ने बताया कि जाहिद नाम के व्यक्ति को उसके परिजन लाये थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव अपने साथ ले गए। उनको पोस्टमार्टम कराने को कहा था, लेकिन मना कर दिया। मामले की सूचना सम्बंधित थाना पुलिस को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: