अलीगढ़ की चार बड़ी खबरें, जानिए कहां क्या हुआ जिले में !

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के सूतमील चौराहे के पास दो दिन पहले नाले में मिला शव खैर बाईपास के युवक का निकला । बुधवार को मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त कर ली है । परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जताई है । पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, खैर बाईपास स्थित देव नगर का रहने वाला 26 वर्षीय सत्येन्द्र पुत्र राजवीर सिंह मजदूरी करता था । परिवार में पत्नी रीना व एक बेटी है । सोमवार सुबह वह घर से निकला था । इसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने आसपास के इलाके के अलावा रिश्तेदारियों में तलाश किया। लेकिन सत्येंद्र का कहीं कुछ पता नही चला। उधर नाले में मिले शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को परिजन तलाश करते हुए मोर्चरी पहुंच गए । परिजनों ने शव की शिनाख्त सत्येन्द्र के रूप में कर ली । उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है । वही, मौत की खबर से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल था । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।



सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

अलीगढ़ : सड़क हादसे में घायल हुए युवक की बुधवार को उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है । जानकारी के मुताबिक, जिला बुलंदशहर के गांव सवलपुर निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र चिरंजीलाल ढावा संचालक था । मंगलवार की शाम वह बाइक से लकड़ी लेने जा रहा था । गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में गंभीर रुप से घायल विनोद को परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया । जहां उपचार के दौरान बुधवार को विनोद ने दम तोड़ दिया । मौत की खबर से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।

 

फन्दे से लटकर युवक ने आत्महत्या

अलीगढ़ के अतरौली इलाके के गांव चित नगला में 20 वर्षीय रोबिन पुत्र रतन सदा गांव में फन्दे से लटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला  रोबिन अपने परिजनों के साथ गांव चित नगला कुछ समय पहले मजदूरी करने के लिए आया था। मंगलवार को खेत में धान लगाएं और देर रात्रि छत पर सोने के लिए चला गया। पास में अन्य लोग भी सोए थे। बुधवार की सुबह फन्दे से रोबिन का शव लटका मिला। ग्रामीण इकट्ठे हो गए और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। रोबिन ने आत्महत्या क्यों, ये स्पष्ट नही हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।



बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम

अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के पैंठ चौराहे के पास बुधवार को दिनदहाड़े आढ़ती से तमंचे के बल पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश 45 हजार रुपये सहित थैला लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के तमंचा निकालने से अफरातफरी का माहौल बन गया। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम रायपुर स्टेशन की तरफ भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित घटना की जानकारी की।  पीड़ित ने  पुलिस तहरीर को दे दी है।

जानकारी के मुताबिक, गांव चकाथल निवासी विक्रम सिंह की कस्बा अतरौली में पैंठ चौराहा स्थित अनाज मंडी में दुष्यंत एंड संस के नाम से आढ़त है। बुधवार को वह गांव से पैंठ चौराहे पर पहुंचे। जहां से वह मंडी के लिए पैदल जा रहे थे। तभी दौरान मंडी के गेट के पास बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास आ धमके। बदमाश हाथ में लगे रुपयों से भरा थैला छीनने लगे। पीड़ित आढ़ती ने विरोध किया, इस पर बदमाश ने तमंचा निकालते हुए उनकी कनपटी पर रख दिया। बदमाश उनसे 45 हजार रुपये सहित थैले को लूट कर रायपुर स्टेशन की तरफ भाग गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी करते हुए लुटेरों को तलाश किया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: