यूपी के जिला अलीगढ़ के बरौला जाफरा बाद में सोमवार को ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुँची इलाका पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं, मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

बन्नादेवी थाना इलाके के बरौला जाफरा बाद निवासी सनी ने बताया कि उसके पिता ऋषि पाल पुत्र मुंशीलाल सोमवार को सामान लेने के लिए घर से बाहर निकले थे। काफी देर तक जब वह घर पर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजन उनकी तलाश में जुट गए। रास्ते में बरौला जाफराबाद पुल के पास राहगीरों की भीड़ जुटी थी। तभी भाई ने पिता का शव देखा। पुलिस व परिजनों को हादसे की खबर दी। वही स्थानीय लोगो से जानकारी हुई कि घटना के वक्त मौके पर कोई मौजूद नही था। बताया जाता है उसी समय एक ट्रक गुजरा था। आशंका है कि इसी ट्रक से कुचल कर पिता की मौत हुई है। चालक ट्रक मौके से भाग चुका था।
उधर, हादसे की खबर पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक ने अपने पीछे बेटों व परिवार के सदस्यों को रोता बिलखता छोड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर ट्रक चालक को तलाश रही है ।
दबंगो ने साधु को पीटा और जटा भी उखाड़ी, पुलिस ने दबंगो को दिया साथ
अलीगढ़ के थाना छर्रा पुलिस ने कार्यशैली को एक साधु ने सवालों के घेरे में खड़ा दिया है। साधु का आरोप है कि दबंगो को उन्होंने शराब पीछे से टोका था। जिसके बाद उन्होंने मारपीट की और जटा भी काट दी। इस पर पुलिस ने दबंगो का साथ दिया और उल्टा उनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है। वहीं, सवाल ये भी है कि उन पुलिस वालों पर अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे जिन पर पीड़ित साधु ने आरोप लगाए हैं !
एसएसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित साधु वीरेंद्र बाबा उर्फ ईश्वरदास ने बताया की मामला पिछले दिनों का है। मंदिर के पास स्थित ट्यूबवेल पर बैठकर दबंग रोजाना शराब पीते और गालियां भी देते है। उन्होंने लोगों से वहां शराब पीने से मना किया।आरोप है कि तीन चार दबंगों ने 4 नवंबर की रात्रि उनको गालियां दी। विरोध करने पर दबंगों ने अपमानित किया। अगले दिन आरोपी अपने परिजनों संग आ गए। फिर से उनके साथ मारपीट कर जटा तक उखाड़ दी। आरोप है थाने पर मौजूद नरेंद्र नाम के दरोगा ने भी अपमानित किया। दबंगो के खिलाफ कार्यवाही नही की, उल्टा उनका ही शांतिभंग में चालान कर दिया।
इस मामले में एसपी देहात आशुतोष मिश्रा ने मीडिया को बताया है साधु और गांव के एक व्यक्ति के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद की शिकायत लेकर साधु आज एसएसपी कार्यलय आये थे। साधु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
किसान को ट्रेक्टर ने रौंदा, मौत
अलीगढ़ के बरौली के पास सोमवार को एक किसान को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची इलाका पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना जवां इलाके के कस्बा बरौली के पुरा मोहल्ला निवासी कमल पुत्र फतेह चंद सोमवार को काम के चलते बाजार की तरफ पैदल पैदल जा रहे थे। कस्बा से कुछ दूर ही पहुंचे थे। तभी पीछे से आये धान से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी । हादसे में कमल गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ कर भाग गया। शोर शराबा सुनकर राहगीर एकत्र हो गए। सूचना पाकर पुलिस आ गई। पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया । गंभीर रूप से घायल कमल को जेएन मेडिकल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक, मृतक खेतीबाडी कर परिवार का भरण पोषण करता था। जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। उसने अपने पीछे पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे रोते बिलखते छोड़े हैं। पुलिस ट्रेक्टर चालक की तलाश में जुटी है।