किसान को बस ने कुचला, मौत : बस के तोड़े शीशे
अलीगढ़ के छर्रा गंगीरी रोड पर शुक्रवार को तेज रफ़्तार प्राइवेट बस ने किसान को रौंद दिया। हादसे मे किसान की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। वहीं, बस चालक पर नशे में होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, गंगीरी थाना इलाके के गांव नगला हिमाचल निवासी 65 वर्षीय वृद्ध जयसिंह किसान थे। शुक्रवार की दोपहर गांव रतरोई से अपने बेटे राजू के साथ बाइक से कस्बा गंगीरी चौराहे पर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। जिसके बाद बेटे ने उनको बाइक से उतार दिया और राजू बाइक में पेट्रोल डलवाने चल दिया।

पीछे पीछे पैदल जयसिंह भी चल रहे थे। उसी समय छर्रा की तरफ आई प्राइवेट बस ने जयसिंह को रौंद दिया। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर एसओ जितेंद सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गम्भीर रूप से घायल जयसिंह को उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र छर्रा भेज दिया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के मुताबिक, मृतक ने अपने पीछे 4 बेटे व एक बेटी सहित अन्य परिवार के सदस्यों को रोते बिलखते छोड़ा है। उनका आरोप है चालक नशे में बस चला रहा था। उधर, पुलिस ने पँचनामा की कार्रवाई कर शव मोर्चरी भेज दिया। बस को सड़क किनारे कराया और चालक को हिरासत में ले कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार तीन दोस्तो को दूध के टैंकर ने रौंदा, एक की मौत व दो घायल
अलीगढ़ के थाना हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास आगरा से दूध लेकर आ रहे केंटर ने बाइक सवार तीन दोस्तो को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की खबर से परिजन बेहाल हैं। पुलिस ने टैंकर को को सड़क किनारे कराया और चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, रोरावर थाना इलाके के शाहजमाल के 12 बीघा में रहने वाले 45 वर्षीय ताज मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह मोहल्ले के रहने वाले दोस्त रहीस पुत्र शौकत अली और आबिद पुत्र गुड्डू सूफी के साथ बाइक में तेल डलवाने मथुरा हाईवे स्थित पेट्रोल पंप गया था। यहां से तीनों तेल डलवाकर अपने घर वापस जा रहा जा रहे थे। तभी हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आये दूध के टैंकर ने बाइक को रौंद दिया।
हादसे में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ताज मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर इलाका पुलिस के अलावा परिजन आ गए। घायलो की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों ने बताया कि मृतक ने अपने पीछे पत्नी शबाना व पांच बेटी, एक बेटा सहित अन्य परिजनों को रोते बिलखते छोड़ा है। मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर, एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया दूध के केंटर को सड़क किनारे खड़ा करा दिया। चालक हिरासत में है। तहरीर अभी नही मिली है।
बाइक सहित ढाई लाख चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के दीवानी कचहरी के बाहर खड़ी बाइक और ढाई लाख की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने शातिर चोर को तस्वीर महल के पास से गिरफ्तारी कर उससे 2 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, हत्या लूट, व रासुका जैसी धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस बाइक भी तलाश करने में जुटी है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, बीती 7 नवम्बर को लोधा के गांव राइट निवासी बाहिद खां पूर्व प्रधान है और वर्तमान में ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी का काम शुरू किया है। एक परिचित को ढाई लाख लाख रुपये देने थे। इसके चलते 50 हजार रुपये लेकर शहर आये थे। जीटी रोड स्थित यूनियन बैंक से 2 लाख रुपये और निकाले । ढाई लाख रुपए उन्होंने एक पॉलिथीन में लपेट कर अपनी बाइक की डिग्गी में रख लिए। इसके बाद वे रेलवे रोड स्थित फाफला मार्केट गए और फिर दीवानी कचहरी में अपने अधिवक्ता से मिलने गए। बाइक उन्होंने बाइक दीवाने के बाहर खड़ी की। वापस आये तो बाइक गायब थी। आसपास लोगो से पता किया, लेकिन कोई जानकारी नही मिली। उनके होश उड़ गए। क्योंकि बाइक सहित ढाई लाख रुपये चोरी हो चुके थे।
दिनदहाड़े कचहरी के पास से चोरी की सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरे में कैद शातिर की तस्वीर से उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तस्वीर महल के पास से आरोपी फरहान पुत्र रिज़वान निवासी हम दर्दनाक नगर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने दो लाख रुपये भी बरामद कर लिए। लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला है। वहीं, गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसआई सुमित गोस्वामी, कॉन्स्टेबल हर्ष वर्धन, अमरपाल शामिल रहे।