अलीगढ़ :
पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस बुरी तरह से लगातार त्रस्त हो रहा है । इसी ज्वलंत समस्या को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में भारी विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी सिविल लाइन मैरिस रोड से सरकार विरोधी नारेबाज़ी, हाथों में तख्तियां लेकर सेंटर पॉइंट पहुंचे और धरने पर बैठ गए ।

पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में पैट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम उपभोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रहे हैं, लेकिन ये तानाशाह सरकार तमाशा देख रही । वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में पैट्रोलियम पदार्थों के टैक्स के रूप में केंद्र सरकार 22% और प्रदेश सरकारें 17% टैक्स ले रही थीं आज केंद्र सरकार का टैक्स 65% है और प्रदेश सरकारों का 32% है। इस सरकार ने डीज़ल पैट्रोल और रसोई गैस को अपनी आमदनी का मुख्य ज़रिया बना रखा है। चाहे जनता को उससे कितने भी कष्ट झेलने पड़ें, लेकिन इस भ्रष्ट सरकार के ऊपर कोई भी असर नहीं है ।
उन्होंने कहा कि, वर्ष 2014 की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की तुलना में कच्चे तेल का मूल्य लगभग आधा है। लेकिन इस सरकार की टैक्स खोरी और खुली लूट के चलते आज पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आग लगी हुई है। जिसका खामियाज़ा देश की ग़रीब जनता भुगत रही I पहले इन पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में 5 पैसों की भी वृद्धि होती थी तो यही भाजपाई सड़कों पर नंगा नाच करते थे और आज जब इन पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं तो यही लोग अपने अपने घरों में छुपे बैठे हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में प्रदेश सचिव व् अलीगढ़ सह प्रभारी मुकेश धनगर, ज़िला कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष ठा० संतोष सिंह, शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, युवा शहर अध्यक्ष उज़ैर दिलशाद, माया गुप्ता, बेबी जॉन, सुषमा शर्मा, रूही खान, शालिनी शर्मा, शबनम बेगम, इमराना बेगम, डूंगर सिंह, सय्यद वसीम अहमद, गया प्रसाद गिर्राज, राशिद अली, सुबोध बंसल, शकील खान, आनंद बघेल, वसीम खान, सुनील कुमार, ज़ुहेब खान, अजय बघेल, नवाब खान, अनवार वारसी, मोहम्मद अनवार, मोहम्मद सलमान, मोहनलाल पप्पू, फ़राज़ खान, सौरभ द्वेदी, साबिर अहमद, मुकेश वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता, नादिर खान, नवाब खान, शीलू चंदेल, शाहिद खान, प्रदीप लोधी, नमो कुमार बब्बू, रवि बघेल, मुबश्शिर अली, गौरव प्रकाश, आज़म कुरैशी, बिजेंद्र सिंह बघेल, सागर सिंह तौमर, अरविन्द शर्मा, नाहर सिंह, शाहबाज़ जियाउद्दीन, मोहम्मद सुहैल अख्तर, आज़म कुरैशी, क़ाज़ी वसीम, फ़राज़ खान, ज़ियादीन राही, अमजद अली सिद्दीकी, अशोक कुमार लोधी, इमरान रफीक़, शाहरुख़ खान, अनिल सिंह चौहान, डा० शेरपाल सविता, सुशील गुप्ता, भरत सिंह विजय, दिनेश चन्द्र शर्मा, बाबुद्दीन अब्बासी, एस.एम.शेहरोज़, मुख्तार अहमद, डा० राकेश सारस्वत, यामीन खान मेव, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, ज़मीर अहमद, ज़फरुद्दीन गददी, जितेन्द्र कुमार, अब्दुल सबूर नन्नू मलिक, रूपेश कुमार, हरिशंकर आज़ाद, लोधी, अफजाल उददीन, तेजवीर सिंह बघेल, चाँद खान, कासिम अली, मोहम्मद कयाम, आर.एन.शर्मा, हेमप्रकाश सैनी, शफीक़ नूर, राकेश कुमार बघेल, हिमांशु जादौन, राजकुमार शर्मा, गुड्डू डांगा, मोहम्मद शादाब, ब्रह्मानंद, अब्दुल गनी, महावीर राजपूत, दीपक पाठक, सत्येन्द्र कौशिक, मुकेश गुप्ता, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।