अलीगढ़ : कोरह बिजली घर पर तालाबन्दी कर किसान धरने पर बैठे, मौके पर पहुंचे अधिकारी ? जानिए क्या है पूरा मामला

 

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनो पदाधिकारी कोरह बिजलीघर पर तालाबंदी कर नारेबाजी करते हुये धरने पर बैठ गये ।




बताया कि, शंकर लाल बघेल ग्राम कोमला की बिजली के जर्जर तारो की वजह से मार्च के महीने मे ग्वाल की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड भी फसल को नहीं बचा सकी। जिसका उपजिलाधिरी गभाना ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेज कर मुआयना करवा कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारीयो को भेज दी। वहीं, बिजली विभाग के जेई ने अपनी जांच के उपरांत पीड़ित किसान से 10 हजार की मांग की और पीड़ित किसान द्वारा पैसे न देने पर जेई ने किसान के विरोध में अपनी रिपोर्ट लगा दी।

 

जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारीयो ने बिजलीघर पर तालाबंदी कर मौके पर पहुचे जेई को साथ लेकर धरने पर बैठ गए। उच्च अधिकारी के न आने पर बिजलीघर का मुख्य गेट बंद कर प्रदर्शन करने लगे। आधा घन्टें बाद पहुचे एसडीओ से जेई को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करने लगे एसडीओ ने एक्सईन को अवगत कराया। एक्सईन के न आने पर नेशनल हाईवे के पास सभी पदाधिकारीयो एसडीओ जेई को साथ लेकर बैठे रहे।



खबर पाकर मौके पर तहसीलदार पहुँच गई। पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की । लेकिन  जेई को संस्पेड करने की जिद पर अडे रे।  उपजिलाधिरी गभाना , सीओ गभाना, एसओ गभाना , ने एक्सईन को अवगत करा कर मौके पर बुलाया एंव लिखित आदेश दिया कि जेई के खिलाफ तीन दिन में जांच करा उचित कार्यवाही की जायेगी । पीड़ित को 7 दिन के अन्दर मुआवजा दिया जायेगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

इस दौरान अजय ठाकुर युवा जिलाध्यक्ष बुलदंशहर, मडल प्रभारी सोनू ठाकुर, जिला प्रभारी ठा. सुरेन्द्र सिंह, मडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अमीना बेगम , शशि शर्मा, लता अग्रवाल भगवान दास चौहान, विवेक प्रताप सिंह, ठा राकेश कुमार सिंह, नवीन कश्यप, राजेश तिवारी, बंन्टी सिंह, कल्याण सिंह, दिनेश चन्द्र शर्मा, जितेन्द्र चौहान ,प्रदीप गुप्ता, संजय सिंह, रानू सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, प्रमोद गौड, सूरज जादौन, महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लाला ठाकुर , ओमवीर सिंह मोची, राकेश सिंह, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: