उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना दादो क्षेत्र के गांव रामनगर में खेत मे गाय द्वारा नुकसान करने पर खेत मालिक ने खेत की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। उसके हाथ की अंगुलियां कट गई। वहीं, पति को बचाने पहुंची पत्नी के साथ भी मारपीट में घायल हो गई। पीड़ित ने गुरुवार देर रात पुलिस को दंबगो के खिलाफ तहरीर देदी। वही पुलिस ने घायल पति पत्नी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण व उपचार करा लिया हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

इधर, जानकारी देते हुए घायल सुनेहरी पुत्र नत्थू सिंह ने बताया कि उसने खेत को बटाई पर ले रखा है। जिसमे मक्का की फसल उगाई है। गुरुवार को वह खाना खाने घर आ गया। इसी बीच गाय खेत मे घुस गई और उसने फसल में काफी नुकसान कर दिया। जिसे देख खेत मालिक उसके परिवार वाले उस पर भड़क गया। खेत मालिक ने उसके साथ गाली गलौज कर दी और विवाद खड़ा हो गया।
आरोप है खेत मालिक उग्र हो गया और उसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिया । जिसमें उसके एक हाथ की अंगुलियां कट गई । जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया। इसी बीच शोर शराबा सुनकर उसकी पत्नी उर्वेश बीच बचाव करने आ गई। आरोप है खेत मालिक व उसके परिवार वालो ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमे वह भी घायल हो गई। घटना की खबर थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को दी। आरोपियों के खिलाफ तहरीर भी देदी।