अलीगढ़ : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्ची की मौत ? जीटी रोड पर हुआ हादसा

UP के जिला अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके के गांव पला सल्लू में मंगलवार को कार की टक्कर से घायल बच्ची ने जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्कूल जाने के दौरान सड़क पार करते हुए कार ने उसे टक्कर मार दी थी। जिसके बाद परिजन उसको निजी अस्पताल में लेकर गए थे। हालत गंभीर होने के कारण बच्ची को तुरंत जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

 

दिल्ली की तरफ जा रही कार ने मारी टक्कर
पला सल्लू गांव के निवासी हरिओम शर्मा की 9 वर्षीय बेटी काव्या शर्मा कक्षा 2 की छात्रा है। मंगलवार सुबह वह पैदल अपने घर से स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान अलीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने काव्या को टक्कर मार दी। जिसके बाद बच्ची घायल होकर सड़क पर गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी। जिसक बाद काव्या को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

 

 

तीन बहनों में सबसे बड़ी थी काव्या
हादसे में जान गंवाने वाली 9 वर्षीय मासूम काव्या अपनी तीन बहनों में सबसे थी। उसके पिता हरिओम गुजरात की एक निजी कंपनी में काम करते हैं और घर से बाहर ही रहते हैं। हादसे की खबर घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही कार की पहचान
गभाना थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। गाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिससे हादसा करने वाली गाड़ी और इसके चालक का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि गाड़ी का पता चलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

———————————————–

घायल अधेड़ की उपचार के दौरान मौत
गभाना थाना इलाके के गांव पचपेड़ा मोड़ के पास छह दिन पहले टेंपो की टक्कर से घायल अधेड़ की मंगलवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, गांव चुआवली के रहने वाले 50 वर्षीय देवराज सिंह पचपेड़ा के पास एक फैक्टरी में काम करते थे। गुरुवार की शाम फैक्टरी से ड्यूटी करके पैदल घर जा रहे थे। तभी पचपेड़ा मोड़ के पास पीछे से आए टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी थी। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक ने अपने पीछे बच्चो को रोता बिलखता छोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: