अलीगढ़ : दिनदहाड़े टीचर के घर लाखों की चोरी, सीढ़ी लगाकर घुसे थे चोर ?

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के नादा पुल स्थित चंद्रलोक कालोनी फेस वन में सोमवार को फौजी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। दिनदहाड़े चोर लाखों की कीमत का माल, नकदी व जेवर ले गए। घटना के समय परिवार के सदस्य बाहर थे।

जानकारी के मुताबिक, खैर थाना इलाके के बलीपुर निवासी विक्रम सिंह आर्मी में हैं। इन दिनों उनकी तैनाती उत्तराखंड के रूड़की में है। वे कई साल से चंद्रलोक कालोनी फेस वन में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं। पिछले दिनों विक्रम सिंह छुट्टी पर आए हैं। इनकी पत्नी अनीता सिंह लोधा के केशोपुर जोफरी स्थित प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं।

सोमवार को अनीता स्कूल गई थीं। 12 वर्षीय बेटी अंकिता व 10 वर्षीय बेटा हर्ष भी पढ़ने स्कूल चले गए। घर में विक्रम सिंह व उनकी मां थीं। दोपहर में दोनों आइटीआइ रोड स्थित अपने दूसरे प्लाट पर चले गए। अनीता अपने स्कूल से आने के बाद सारसौल चौराहा स्थित स्कूल से बच्चों को लेकर दोपहर के बाद घर पहुंचीं। उन्होंने मैनगेट खोला तो कमरों व सेफ के ताले टूटे पड़े थे। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

उन्होंने इसकी जानकारी पति दी तो वे भी घर आ गए। चोर पड़ोस के खाली प्लाट में सीढ़ी लगाकर मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचे थे। फिर छत पर पड़े लोहे के जाल को तोड़कर घर में घुसे। इधर, खबर पाकर रोरावर पुलिस, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और साक्ष्य एकत्र किए। विक्रम सिंह ने बताया कि चोर 50 हजार रुपये नगदी, करीब तीन लाख के जेवर व अन्य सामान ले गए हैं। रोरावर इंस्पेक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक किये जा रहे हैं। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: