उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के कस्बा अतरौली के रामघाट रोड स्थित फर्नीचर हाउस में चोर दीवार काटकर दुकान के अंदर घुस गए और दुकान से लाखों रुपये का सामान व गल्ले में रखी लाखों की नगदी पार कर फरार हो गए। घटना से खलबली मच गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए मौके का मुआयना किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है
लाखों का सामान चोर फरार ?
जानकारी के मुताबिक, अतरोली थाना इलाके के के गांव पिलखुनी के माजरा इनायतपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र नाहर सिंह की रामघाट रोड स्थित ठाकुर बाबा मंदिर के निकट राजपूत सेफ उद्योग के नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की दीवार काट दी और दुकान के अंदर घुस गए। चोर दुकान से सात एलईडी, दो सिलाई मशीन, पांच मिक्सी व गल्ले में रखी दो लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी शनिवार सुबह राहगीरों को हुई तो उन्होंने दुकान मालिक को खबर दे दी। जिस पर वह दुकान पर पहुंच गए और शटर खोलकर देखा तो दुकान से फर्नीचर का सामान गायब था। दुकान मालिक ने थाना पुलिस को घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए मौके का मुआयना किया। दूकान मालिक ने चोरी की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को देदी है।