अलीगढ़ : दो पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त, महकमे में मची खलबली ! जानिए क्या है पूरा मामला

लखनऊ :

अलीगढ़ जनपद में शासन के आदेश के बाद दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो गई है। अलीगढ़ पुलिस ने अनुशासनहीनता में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें एक महिला सिपाही भी शामिल है। दोनों पुलिसकर्मी जांच में दोषी पाए गए थे। जिसके बाद इनके खिलाफ बर्खास्त की कार्यवाही की गई। इससे महकमे में खलबली मची है।

 

जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर 2017 को सासनीगेट थाना इलाके में हार्डवेयर कारोबारी के बेटे नितिन माहौर की गोली मारकर हत्या की गई थी। उस समय मेयर प्रत्याशी की सुरक्षा ड्यूटी में लगे सिपाही मनीष कुमार की रात आठ बजे किसी बात पर नितिन माहौर से कहासुनी हुई थी। इसमें सिपाही ने अपनी सरकारी कार्बाइन से फायर कर दिया। गोली नितिन माहौर को लगी और उसकी इलाज के दौरान 18 नवंबर को मौत हो गई थी। कलक्ट्रेट पर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था।

 

मामले में पुलिस ने थाना सासनीगेट में मुकदमा दर्ज करके आरोपि सिपाही मनीष को जेल भेज दिया। इधर, प्रकरण की विभागीय जांच में सिपाही को सरकारी कार्बाइन का दुरुपयोग करने व पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी पाया गया।

 

वहीं, महिला सिपाही कुमारी कांती का 16 दिसंबर 2011 को एटा से अलीगढ़ के लिए स्थानांतरण किया गया था। लेक़िन, वे 24 दिसंबर को कांती अलीगढ़ में नहीं आईं। बिना किसी अनुमति व अवकाश के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहीं। 9 साल बाद, बीते 24 अक्टूबर 2020 को अलीगढ़ आगमन कराया। इसमे महिला सिपाही को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व अनुशासनहीनता बरतने के लिए दोषी पाया गया। एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है। दोनों पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी से महकमे में खलबली मची है।

इधर, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, अकारण लंबित विभागीय मामलों की जांच करवाई जा रही है। कुछ मामले ऐसे भी हैं, जिनमें आरोपी निर्दोष भी पाए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें सेवा के देयक लाभ भी दिए जा रहे हैं। सभी को कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि पूरे मनोबल के साथ जनहित में काम करें। अनुशासनहीनता किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: