अलीगढ़ नुमाइश की व्यवस्था की हकीकत बयां करती ये तस्वीरें ! जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ में रविवार को बीजेपी सरकार के मंत्री ने आधी अधूरी तैयारियों के बीच गुब्बारे और कबूतर उड़ा कर शुभारंभ कर दिया। इस दौरान जिले के भाजपा विधायक और मंत्री के अलावा जनता भी मौजूद रही । उद्घाटन को कुछ घंटे ही बीते थे कि इंद्रदेव खुश हो गए । उन्होंने हल्की-फल्की बूंदाबांदी कर दी। बारिश की बूंदा बांदी ने नुमाइश में की गई व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी । जिधर नजर उठा कर देखो उधर पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा है। यहां आए व्यपारी की जुबान पर एक ही सवाल था, ये कैसी व्यवस्था है ?? ये हाल तब है जब व्यापारी को फ्री में नही, बल्कि एक मोटी रकम लेकर जगह दी जाती है ।  सोमवार को नुमाइश की तमाम जगह के लिए गए फोटो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि नौकरशाहों ने किस तरह व्यवस्था की है ??

 

अपनी राय कमेंट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: