अलीगढ़ पुलिस ने चार भैंस चोर किये गिरफ्तार, 5 भैंस बरामद

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना खैर पुलिस ने चार भैंस चोरो को गिरफ्तार कर 5 भैंसे और दो पड्डा बरामद की है। वहीं, गिरफ्तार मवेशी चोरो के पास से तंमचा और कारतूस भी मिले हैं।

प्रभारी थाना खैर अजेन्द्र यादव में बताया कि गिरफ्तार मवेशी चोरो ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम अलीमुद्दीन पुत्र मजाद खाँ निवासी ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चण्डौस, सुल्तान पुत्र दिलावर निवासी मुरारी नगर खुर्जा थाना खुर्जा सिटी जिला बुलन्दशहर, नौशाद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी अल्लो की सराय खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर और अन्नू पुत्र रहीस निवासी मुरारी नगर वरौली रोड़ खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर बताए हैं। इनमे अलीमुद्दीन और सुल्तान के पास से दो तंमचा और 4 कारतूस बरामद हुए हैं।

बताया कि पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। मुखबिर खास मिली कि कुछ पशु चोर ग्राम रामपुर शाहपुर से बिसारा की तरफ भैंस लेकर पैदल पैदल आ रहे है । बिसारा से आगे लीला के टयूबैल पर नाकाबन्दी करके उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भैंसो व पड्डे के सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि ये तीनों भैंसे व पड्डे चोरी के हैं। इनको नौशाद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी अल्लो की सराय खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर व अन्नू पुत्र रहीस निवासी मुरारी नगर वरौली रोड़ खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर के साथ मिलकर दिसम्बर के शुरू में नयी तहसील खैर कै पास से चोरी किये थे और रसूलपुर से अक्टूबर में दो भैंसे चोरी की थीं । जो कि नौशाद पुत्र मौहम्मद उमर के घेर मुरारी नगर वरौली रोड़ खुर्जा में बंधी है और दूसरी भैंस हमने कटवा दी थी।

इधर, 11 दिसम्बर को गांव मजूपुर थाना गौण्डा से एक भैंस चोरी की थी, जो नौशाद के घेर में बंधी है। इसी तरह से हमने अकराबाद थाना इलाके के गांव जलूपुर शिहौर 30 अक्टूबर को एक भैंस व एक भैंसा चोरी किया था । जिन्हें बाद में कटवा दिया। इन घटनाओं के अलावा कई अन्य मवेशी चोरी की घटनाएं पुलिस पूछताछ में कबूल की। चोरी किये मवेशी कटवा दिये है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई योगेंद्र कुमार धामा, एसआई सुरेन्द्र बाबू दोहरे, गोपाल सिंह, किरनपाल सिंह, कॉन्स्टेबल कप्तान सिंह, कर्मवीर सिंह, बिट्टू राना, बृजेश मावी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: