अलीगढ़ : पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया ? 21 मोबाइल, नगदी बाइक तमंचा व कारतूस मिले

Up के जिला अलीगढ़ के थाना सासनीगेट पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को लुट व चोरी के 21 मोबाइल, मोटर साईकिल, नगदी, तमंचा कारतूस और नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। तीनो आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही कर शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, बीते 19 अगस्त को को थाना सासनीगेट पर दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी रेलवे रोड कोयले वाली गली थाना बन्नादेवी ने अपने साथ हुई मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का दावा है कि 24 घंटे में सिंघल धर्म कांटा एडीए तिराहा से आरोपी आदिल पुत्र साबिर निवासी बडे क्वाटर के पास एडीए शाहजमाल थाना देहली गेट, शुभान उर्फ शहवाज पुत्र दिलशाद निवासी अलबकील मस्जिद के पास डबल टंकी के पीछे एडीए काँलोनी शाहजमाल और चाँद वावू पुत्र शाहबुद्दीन निवासी सेनी गेस्ट हाउस के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

वहीं, शहर के विभिन्न स्थानों से लूटे गए 21 मोबाईल फोन व एक मोटरसाइकल अपाचे चोरी की व एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस, 650 ग्राम नशीला पाउडर और 24100 रूपये नगदी भी बरामद की। इंस्पेक्टर गोविंदा बल्लभ शर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आदिल और शुभान उर्फ शहवाज के खिलाफ कई मुकदमे थानों में दर्ज हैं। इनका कम्बा आपराधिक इतिहास है।

इधर, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर गोविन्द बल्लभ शर्मा, एसआई दीपक कुमार, रूणित तौमर, हैड कॉन्स्टेबल प्रवेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल हरेश कुमार, विकास धीमान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: