अलीगढ़ : पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद ? जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत शातिर चोर गिरफ्तार किये है। इनके पास से लाखों की कीमत के चोरी के मोबाइल व एसेसरीज बरामद की है । पुलिस ने दोनो कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, 29 दिसम्बर को  मौ0 राशिद निवासी हमदर्द नगर डी जमालपुर फाटक थाना सिविल लाइन ने तहरीर देकर अनूपशहर रोड़ स्थित दुकान से मोबाइल, कवर, टेम्पर्ड, डाटा केविल, बैट्री चोर का मुकदमा दर्ज कराया था।



इसी मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने महेश पुर रेलवे पुल के पास से दो चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से चोरी के 22 मोबाइल नये, 2 टेबलेट, 9 मोबाइल फोन पुराने, 12 डाटा केबिल, 11 मोबाइल बैट्री, 68 मोबाइल टेम्पर्ड, 76 मोबाइल कवर मिले। पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपने नाम नसीर उर्फ भूरा पुत्र बसीर निवासी निशातबाग और मोंटी पुत्र पप्पू खाँ निवासी नगला पटवारी थाना क्वार्सी बताया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि उक्त चोरों के खिलाफ चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विनोद कुमार, हैड कॉन्स्टेबल बालकराम,  अजीत कुमार, बालकिशन, कॉन्स्टेबल तुलसीराम और सौरभ कुमार सौरभ शामिल रहे।

इधर, थाना बन्नादेवी पुलिस ने तीन शातिरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भे दिया।  इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने बताया कि मेलरोज बाईपास से अरमान पुत्र मुन्ना खां, अदनान पुत्र समी उल्ला निवासी  और फजल अली पुत्र रसीद निवासी गण मोहल्ला करबला थाना  रोरावर को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया। तीनो के खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया और जेल जेल दिया है।



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: