उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गांव बिरौल के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, गांव एदलपुर निवासी 22 वर्षीय प्रवीन कुमार पुत्र पप्पू सिंह गुरुवार देर रात्रि साइकिल से गांव लौट रहे थे। रास्ते में गांव बिरौला के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में प्रवीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, खैर इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रवीन कुमार के चाचा घनेंद्र सिंह ने कस्बा खैर के जामा मस्जिद के पास रहने वाले बाइक सवार कमरूददीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
—————————————————–

अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र की पुलिस चौकी धनीपुर एयरपोर्ट पर तैनात सिपाही के खाते से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर साइबर ठग ने खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए। साइबर सेल ने पीड़ित सिपाही के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये वापस करा दिए हैं। साइबर सेल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना महुआखेड़ा की पुलिस चौकी धनीपुर एयरपोर्ट पर तैनात सिपाही पंकज कुमार 27 सितंबर को पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए पहुंचे थे। तभी उनके फोन पर एक काल आई। कालर ने खुद को बैंक से जुड़ा अधिकारी बताया और पंकज के क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर ओटीपी हासिल कर लिया। साइबर ठग ने सिपाही के खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए। पंकज को इसकी जानकारी उस वक्त हुई जब खाते से रुपए कम होने के मैसेज फोन पर आए। यह देख पंकज के होश उड़ गए।
सिपाही पंकज ने साइबर सेल थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल टीम में शामिल एसआइ मनोज कुमार व हेड कांस्टेबल अतुल कुमार की टीम ने पीड़ित पंकज के खाते से निकले एक लाख रुपये को होल्ड कराने के साथ ही उन्हें खाते में वापस करा दिया।