अलीगढ़ : महिला सहित 10 आरोपी भेजे जेल ? जानिए किस मामले में हैं सभी आरोपी

UP के जिला अलीगढ़ के विभिन्न थाना पुलिस ने एक महिला समेत 10 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें, चोर, लुटेरे व नशीला पाउडर बेचने वाली महिला भी शामिल है।

थाना रोरावर पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। इसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद किया है। इंस्पेक्टर रोरावर के मुताबिक, आरोपी शादाब पुत्र शाहिद निवासी एक मीनार मस्जिद के पास तेलीपाडा थाना रोरावर का रहने वाला है। इसको पुलिस ने तेलीपाड़ा से गिरफ्तार किया।

इधर, थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने दो शातिर चोर किये गिरफ्तार को जेल भेजा है। इनके पास से पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर प्रदीप पुत्र रामकरण और अनुज प्रताप पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासीगण गोरखपुर थाना सोरिक जिला कन्नौज को राठी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपक कुमार, हैड कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान व कॉन्स्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने नकवी पार्क के गेट के पास से लुटेरे अफसर पुत्र असगर निवासी जीवनगढ़ नंबर 1 गली 10 बीघा थाना क्वार्सी, समीर पुत्र हनीफ निवासी जीवनगढ नंबर 1 गली 12 बीघा और अरमान पुत्र इरफान निवासी जाकिर नगर गली नंबर 12 को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस को लूटा गया एक मोबाइल बरामद हुआ। तीनो के खिलाफ कार्यवाही कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपक नागर, कॉन्स्टेबल पवन सोलंकी व अंकित कुमार शामिल रहे।

ऑपरेशन निहत्था के तहत थाना गाँधीपार्क पुलिस ने एक आरोपी को सिंधौली बम्बा के पास से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम शिव कमार पुत्र कपूरी सिंह निवासी सिंधौली का रहने वाला है।

वहीं, थाना क्वार्सी पुलिस ने रिहाना पत्नी खुर्शीद निवासी इस्लाम नगर चाँद मस्जिद के पास, को 100 ग्राम नशीला पदार्थ समेत बरोली बाईपास रोड़ से गिरफ्तार किया। इसको भी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: