अलीगढ़ – मुरादाबाद हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, हादसे में दो किसानों की दर्दनाक मौत व दो घायल हुए

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार रात्रि सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में कार घुस गई। हादसा रात्रि करीब 11 बजे के करीब हुआ। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने दो किसानों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक घायल व्यक्ति का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। चारों लोग भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त उक्त सभी लोग किसी काम से निकले थे। लेकिन अनियंत्रित कार रास्ते में टै्रक्टर-ट्राली में जा घुसी।

 

 

जानकारी के मुताबिक, हादसा जनपद सम्भल का है। थाना धनारी के गांव भागनगर निवासी 48 वर्षीय भूदेव पुत्र उम्मेदी, गया दिनौरा निवासी 50 वर्षीय रघुवीर पुत्र राम भरोसे, 49 वर्षीय भूरे पुत्र चरण सिंह निवासी भागनगर अपने साथ एक अन्य साथी किसान को लेकर किसी काम से बहजोई के लिए निकले थे। हाईवे पर होटल के निकट शिव मंदिर के पास ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी लदी थी। इसका टायर बदला जा रहा था।

 

तभी, तेज रफ्तार कार ट्राली में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण और राहगीर एकत्र हो गए।आनन-फानन में चारों को सीएचसी भेजा गया। खबर पर पुलिस भी पहुंच गई। इधर, स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर भूरे पुत्र चरण सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक रघुवीर व भूदेव घायल हो गए। सीएचसी से रघुवीर को जिला अस्पताल भेजा गया, वहीं, बहजोई में भूदेव का इलाज चल रहा है। उधर मौके पर बहजोई इंस्पेक्टर नरेंद्र त्यागी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया। टीएसआइ अनुज मलिक ने बताया हादसे के चलते करीब 45 मिनट बाधित रहा। क्षतिग्रस्त वाहन हटवाने के बाद मुरादाबाद – आगरा हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: