अलीगढ़ में अवैध सम्बन्ध में भाई ने रिश्तेदार के साथ मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतारा ? जानिए क्या है पूरा मामला

UP के जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के जलालपुर स्थित आवंटन कालोनी में एक युवक की लाेहे की राड से वार करके उसके बड़े भाई व बहनोई के भाई ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से जवां थानां इलाके के गांव सुमेरा दरियापुर निवासी चंद्रभान कपड़ा सिलाई का काम करता है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चंद्रभान की करीब 13 महीने पहले ही नगला मानसिंह इलाके से शादी हुई थी। इस बीच 22 वर्षीय छोटे भाई दीपक के चंद्रभान की पत्नी से अवैध संबंध हो गए। इसकी भनक चंद्रभान को हुई तो उसने विरोध शुरू कर दिया। लेकिन, विरोध के बाद भी दीपक का चोरी छिपे मिलना जारी रहा। दोनों भाईयों के बीच कई बार मारपीट तक हो गई। चंद्रभान विवेकानंद कालेज के पास आवंटन कालोनी में बहनोई के भाई सचिन निवासी गढ़ी सामन्थी, जनपद मथुरा के साथ किराये के कमरे पर रहकर काम करता था। घटना के वक्त रविवार रात कमरे पर पहुंच गया।

जहां पहले तीनों ने शराब पी। इसी बीच दोनों भाईयों में फिर से कहासुनी होने लगी। दीपक के नशे में धुत होने पर चंद्रभान व सचिन ने मिलकर लोहे की राड से सिर पर कई वार कर हत्या कर दी। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना देने के साथ ही दीपक के परिजन को खबर दी। रात्रि में ही इलाका पुलिस के अलावा परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। दीपक की मां ओमवती देवी पत्नी गंगाशरन ने बेटे चंद्रभान व दामाद के भाई सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: