यूपी के जिला अलीगढ़ के दो थाना क्षेत्र से पुलिस ने जानलेवा हमला और चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दुबे के पडाव के पास से फरार आरोपी फरहान पुत्र कईयूब निवासी पीपल वाली गली मकदूम नगर को गिरफ्तार किया। थाने लाकर पुलिस ने इसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश कुमार, हैड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।

इधर, इगलास थाना पुलिस ने मेन चौराहा के पास से अरुण कुमार पुत्र नाहर सिह और काश कुमार पुत्र गैंदालाल निवासीगण गांव मोजीपुर को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाने लाकर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई महावीर सिह, कॉन्स्टेबल कुँवरपाल, धर्मेन्द्र सिह शामिल रहे।