उत्तरप्रदेश
जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के एटा चुंगी बाईपास रोड स्थित देवी नगला में मंगलवार तड़के घर से डेरी पर दूध लेने निकली महिला लापता हो गई । महिला के हाथ में लगा हुआ दूध का डिब्बा कैप और चूड़ियां टूटी सड़क पर मिली हैं। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। अपहरण की खबर से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं।
क्वार्सी इंस्पेक्टर छोटे लाल ने बताया कि देवी नगला निवासी योगेश कुमार की पत्नी कांता देवी मंगलवार तड़के करीब 6 बजे दूध लेने के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद भी कांता देवी जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंता हुई। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इसी बीच घर से करीब 200 मीटर दूर कांता देवी की चूड़ियां, कैप और दूध का खाली डिब्बा पड़ा हुआ मिला। आसपास के लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने कांता देवी के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को खबर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी खंगाल रही है।
Hivhhfn c jb vyg nu hbhb