अलीगढ़ में फैक्ट्री मालिक ने कारीगर की पीटकर की हत्या से मची खलबली !!

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के थाना सासनीगेट इलाके के पला साहिबाबाद में पीतल की मूर्ति का काम करने वाले एक कारीगर की फैक्ट्री मालिक ने बड़ी निर्ममतापूर्वक पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत कीखबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। साठी भारी पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अन्तिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, पला साहिबाबाद स्थित कबीर नगर के रहने वाले 21 वर्षीय विशाल अवतार नगर में किशन फैक्ट्री मालिक के यहाँ पिछले 7 महीने से पीतल की मूर्ति पर रितायी का कार्य करता था। परिजनों का आरोप है कि लाखन की मौत फैक्ट्री मालिक द्वारा की गई पिटाई से हुई है। परिवारजनों ने थाना सासनीगेट पहुँचकर थाना प्रभारी ने न्याय की गुहार लगाई।

म्रतक विशाल के पिता लाखन ने बताया कि उनके 4 बेटे और 2 बेटियाँ है। जिनमे विशाल तीसरे नंबर का था। उनके घर कुलदीप , गौरव , किशन , हरीश चंद्र , लक्ष्मन बेटे लाखन को काम करने के लिए किशन के घर ले गये थे। यही चार लोग मेरे बेटे को मरणासन्न अवस्था में ई रिक्शा में डालकर मेरे घर छोड़ चले गए। पत्नी व बच्चों ने देखा कि लाखन के सिर के पीछे की ओर गहरी चोट के निशान और दांत भी टूटे हुए है। इससे उनके हाथ पैर फूल गये। बेटे को लेकर थाने पहुँचे। पुलिस ने मामले में देरी न लगाते हुए लाखन को जिला अस्पताल भेजा। जहाँ डॉक्टरों की टीम ने लाखन को म्रत घोषित कर दिया।

 

इधर, पुलिस जानकारी के अनुसार लाखन के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। अगर परिजनों की मानें तो लाखन के सिर में गंभीर चोटें आई थी। पुलिस को घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस के साथ चौकी प्रभारी और सीओ प्रथम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और देखा कि मौके पर किशन , हरिश चंद्र के घर का बाहर से ताला लगाकर भाग गये। फिर भी पुलिस ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाते हुये। सीढ़ी के द्वारा घर के अंदर जाकर जाँच की तो पता चला कि आरोपि अपने घर मे अपने किसी रिश्तेदार को बीमार को छोड़ घर के बाहर ताला लगाकर भाग गया। चौकी प्रभारी से प्राप्त जानकारी से पता चला कि विशाल उम्र 21 वर्ष की मौत हो चुकी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की गम्भीरता से जाँच होगी। दोषियों को किसी कीमत पर बख्सा नही जायेगा। फैक्ट्री में लगें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच भी होगी । जिससे मामलें की सच्चाई पता चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: