अलीगढ़ में बदमाशों ने मदद के बहाने युवक को लूटा

 उत्तरप्रदेश

जनपद अलीगढ़ के थाना सासनीगेट इलाके के भुजपुरा रोड पर गुरुवार रात्रि एक युवक से मदद के बहाने शातिर बदमाशों ने मारपीट व उसको बेहोश कर लूट लिया। घटना उस वक्त हुई जब युवक ठाकुर वाली गली से तगादा कर आ रहा था। राहगीर ने सड़क किनारे उसको पड़ा देख परिजनों को सूचना दी। लूट की खबर पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और पीड़िता से घटना की पूरी जानकारी ली।

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, शुभम पुत्र हनुमान पुरी महेंद्र थाना सासनीगेट का रहने वाला है। वह फेन की सप्लाई कर परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की शाम वह साइकिल से कोतवाली क्षेत्र की ठाकुर वाली गली में उधार दिए माल के रुपये लेने गया था। उसने बताया कि लौटते वक्त भुजपुरा रोड पर कुछ युवक मिले। उन्होंने उसे सामान उठाने में मदद करने के लिए रोक लिया। इसी बीच शातिर ने उसके सर में कोई भारी वस्तु से प्रहार किया और फिर सुंघाकर बेहोश दिया। उसकी जेब मे रखे 20 हजार 640 रुपये लूट लिए और बदमाश वहां से भाग गए। होश आने पर वह जैसे तैसे गोपाल धाम हाथरस अड्डा के पास पहुंचा।

इधर, परिजनों ने बताया कि सड़क किनारे शुभम को बेहोश पड़ा देखा। खबर पाकर पर परिजन मोके पर पहुंचे और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही पुलिस को घटना की सूचना देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना की खबर पाकर डायल 112 की पीआरवी, थाना बन्नादेवी, कोतवाली नगर पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने शुभम से घटना के बारे में पूछा। साथ ही सम्बंधित थाने पर तहरीर देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: