तीन तमन्चाधारी गिरफ्तार कर भेजे जेल ?
एक हरदुआगंज और दो गांधीपार्क क्षेत्र से किये गिरफ्तार ?
उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ में थाना हरदुआगंज पुलिस ने तमंचे पर डिस्को करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी युवक से तमंचा भी बरामद कर लिया। आरोपी युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर तमंचा लेकर ‘तमंचे पे डिस्को’ गाने पर डांस करने वीडियो वायरल होने पर थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर डांस करने वाले तमंचाधारी युवक को गांव भवनखेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम दिलबाक खाँन पुत्र अशोक उर्फ इस्लाम खान निवासी गांव भवन खेडा बताया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।
एसओ हरदुआगंज के मुताबिक, आरोपी के बडे भाई की बीती 25 जुलाई को शादी थी। इससे एक दिन पहले उसने घर पर तमंचे पे डिस्को गाने पर डांस करते हुए तमंचा लहराया। जिसका वीडियो वायरल होने पर आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने टीम में एसओ रामवकील सिंह, जलाली चौकी प्रभारी सोहनपाल वर्मा तथा हैड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार शामिल रहे।

इधर, गांधीपार्क थाना पुलिस ने रूबी होटल के पास से दो तमन्चाधारी गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम दीपक पुत्र ठाकुरदास और जीतू पुत्र धर्मप्रकाश निवासी मन्दिर वाली गली, नगला मानसिंह बताया। इनके पास से दो तमंचा, 2 कारतूस मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित मलिक, हैड कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार, कॉन्स्टेबल अक्षय कुमार शामिल रहे।