अलीगढ़ में रोडवेज बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, एक की मौत व कई घायल

 

उत्तरप्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क इलाके में बोनेर मोड़ पर मंगलवार देर रात्रि रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस के पहिये के नीचे आने से एक किशोर की मौत हो और करीब एक दर्जन सवारियां घायल व चोटिल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। हादसा उस वक्त हुआ जब सिकंदराबाद डिपो की बस एटा की तरफ से आनन्द विहार जा रही थी।

गांधीपार्क इंसपेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि देर रात्रि बोनेर मोड़ पर हादसे की खबर मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से 18 वर्षीय हर्ष पुत्र संजय निवासी सराय अगस्त जनपद एटा को नाजुक हालत देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, घायल अंशुल पुत्र रविन्द्र, संजय पुत्र निजामुद्दीन, नगमा पत्नी संजय, मोहम्मद शहजाद पुत्र मकसूद, सरिता पत्नी रघुवीर, विपिन पुत्र चंद्रभान चौहान, शीलम पत्नी विपिन और गौरव पुत्र बालदीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक किशोर विवेक पुत्र रघुवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

 

श्री राठौर ने बताया कि हादसे के वक्त सिकंदराबाद डिपो की बस एटा की तरफ से आ रही थी। बोनेर मोड़ से अलीगढ़ शहर में एंट्री कर रही थी, तभी हाइवे पर इधर से जा रहे ट्रक ने उसमे टक्कर मार दी। हादसे में मृतक विवेक खिकड़ी से सड़क पर गिर गया और बस के पहिये के नीचे आकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक व परिचालक मोके से भाग निकले। सवारियों मे चीखपुकार मच गई। राहगीरों एकत्र हो गए।

इधर, हादसे की खबर पाकर गांधीपार्क के अलावा आसपास के थानों की पुलिस व एम्बुलेंस मोके पर पहुंच गई। घायल को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराने के साथ यातायात चालू कराया। वहीं, खबर पाकर सीओ द्वितीय जिला अस्पताल पहुंच गई। घायलो से हादसे की जानकारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: