यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना देहलीगेट इलाके के घुड़ियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को बुलंदशहर से अलीगढ़ प्रेमिका से मिलने आए युवक को हिन्दूवादी नेताओं ने पकड़ लिया। लवजेहाद के आरोप लगाते हुए युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल1 शुरू कर दी। करीब छह महीने पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई थी । पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, जनपद बुलंदशहर निवासी एक युवक की व्हाटसएप के जरिए बन्नादेवी क्षेत्र निवासी किशोरी से दोस्ती हो गई । दोनों फोन पर बातचीत करने लगे और नजदीकियां बढ़ गई । शुक्रवार को युवक किशोरी से मिलने अलीगढ़ आ गया । यहां देहलीगेट के बुड़ियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में दोनों पहुंच गए । आरोप है कि रेस्टोरेंट में युवक किशोरी से अश्लील हरकत करने लगा । यह देख स्थानीय लोग माजरा समझ गए ।
इधर, सूचना मिलते ही हिन्दूवादी नेता मौके पर पहुंच गए और अश्लील हरकत कर रहे युवक को पकड़ लिया । गुस्साए लोगों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई कर दी । देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई । काफी देर हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आरोपी युवक को बचाया । पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम वुफरान उर्फ फैज पुत्र ताहिर निवासी बुलंदशहर बताया।
लव जेहाद शब्द की उत्पत्ति ही अपवित्र है। ये मामला किसी भी तरह विवादित नही था। आपसी सहमति का था। संपर्दायक शक्तियां लव जेहाद का नाम दे कर दो धार्मिक समूह में घिड़ना पैदा करना चाहती हैं। जिस में वो सफल नहीं हो पाएंगे। दुखद है।
लव जेहाद शब्द की उत्पत्ति ही अपवित्र है। ये मामला किसी भी तरह विवादित नही था। आपसी सहमति का था। संपर्दायक शक्तियां लव जेहाद का नाम दे कर दो धार्मिक समूह में घिड़ना पैदा करना चाहती हैं। जिस में वो सफल नहीं हो पाएंगे। दुखद है। समाज को तोड़ने वालों से सजग रहने की जरूरत है।