अलीगढ़ में 13 मरीजों की हुई मौत ? 109 घर लौटे !

नए मरीज शनिवार को जांच के बाद सामने आए। इन सभी को लक्षणों के आधार पर अस्पताल/होम आइसोलेशन में भर्ती करने की प्रक्रिया देर रात को ही कोरोना कंट्रोल रूम की तरफ से शुरू कर दी गई।

वहीं, 109 मरीज ठीक होकर अपने घर को वापस लौट गए हैं। इधर, 13 मरीजों की मौत हुई। इनमें दो पार्षद, तीन एएमयू के शिक्षक भी शामिल रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके संबंध में यह पुुष्टि नहीं की कि यह सभी लोग संक्रमित थे या फिर किसी अन्य बीमारी के चलते इनकी मौत हुई है!! वार्ड 39 के पार्षद सैयद रिजवान हुसैन मिंटो (46) कोराना संक्रमित पाए गए थे। इनका उपचार चल रहा था। वार्ड नंबर-65 के पार्षद अमीरुद्दीन अब्बासी (58) की भी मौत हो गई। अमीरुद्दीन अब्बासी को सांस लेने में दिक्कत आ रही थीं।

इधर, जिला अस्पताल में भर्ती रिटायर्ड सूबेदार मेजर महिपाल सिंह को बुखार व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनकी भी मौत हो गई। इधर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिटायर प्रोफेसर नबी अहमद के अलावा भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. इसरार अहमद का कोरोना वायरस संक्त्रस्मित पाए गए थे। इन दोनों की मौत हो गई।

इधर, तिब्बिया कॉलेज के एक्सरे विभाग के डॉ. शमीम अहमद का भी निधन हो गया। वहीं, दीनदयाल में चार महिला, दो पुरुष की मौत हो गई। मंगलायतन कोविड अस्पताल में एक और दो निजी अस्पतालों में दो मरीजों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: