अलीगढ़ शराबकाण्ड में 25 हजार का इनामी अनिल गिरफ्तार, घर से अवैध शराब बनाने का सामान मिला ?

UP के जिला अलीगढ़ में पिछले दिनों हुए शराब कांड में मडराक थाने से घोषित 25 हजार इनामी को गिरफ्तार किया है। शराबकाण्ड में पुलिस अब तक 77 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपित माफिया को शराब सप्लाई करने वाले मदन के सहयोगी बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई इलाके के गांव गालिवपुर निवासी अनिल कुमार को पुलिस ने फरीदाबाद के रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी कुछ समय से फरीदाबाद के थाना एनआइटी इलाके की 12 न्यू कालोनी में रह रहा था। मदन पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह भी फरीदाबाद का है। इसकी गुड़गांव में अवैध फैक्ट्री मिली थी। पुलिस ने अनिल की निशानदेही पर उसके गालिवपुर स्थित मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने वाली साम्रगी व उपकरण बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मडराक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी अधिनियम में 25 हजार के ईनामी अभियुक्त अनिल कुमार निवासी गालिवपुर थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर मकान नंबर बी 12 न्यू कॉलोनी थाना एनआईटी फरीदाबाद (हरियाणा) को रोड़वेज बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अरोपी के बयान व निशांदेही के आधार पर थाना डिबाई इलाके के गांव गलिवपुर स्थित उसके मसकन भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब बनाने वाली साम्रगी व उपकरण बरामद हुुई है ।पूंछताछ में अनिल कुमार ने शराब प्रकरण में पूर्व मे गिरफ्तार किये गये आरोपियों से अपना संबंध स्वीकार किया है । वह लगभग 12 वर्ष से अवैध शराब के धंधो में लिप्त रहा है । आरोपी अनिल कुमार पूर्व में गुड़गाँव में पकड़ी गयी अवैध शराब फैक्ट्री से अवैध/अपमिश्रित शराब लाकर पूर्व में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के ठेकों पर शराब सप्लाई करता था ।

 

शराबकाण्ड अब तक ये हुए गिरफ़तार

एक लाख का इनामी- ऋषि शर्मा

50 हजार का इनामी-विपिन यादव

25 हजार के इनामी-नीरज चौधरी,मुनीश शर्मा,मदन गोपाल उर्फ कालिया,रामनिवास उर्फ राज,अनिल कुमार

15 हजार का इनामी- रविन्द्र यादव 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: