अलीगढ़ : संदिग्ध हालत में महिला की मौत, हत्या का आरोप ! जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली इलाके के गांव मोहसमपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पाकर मायके से आए लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। साथ ही हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोगों को समझाते हुए शांत किया।

जानकारी के मुताबिक, जिला बुलंदशहर के थाना डिबाई इलाके के गांव लक्ष्मीपुर निवासी 32 वर्षीय कुसुमा पुत्री होतीलाल का विवाह 15 वर्ष पूर्व गांव मोहसमपुर निवासी योगेंद्र प्रताप के साथ हुई थी। कुसुमा करीब 4 माह से बीमार चल रही थी। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज सहित अन्य हॉस्पिटल से कराया गया, लेकिन कोई राहत नही मिली।

 

<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3266838863079147″
crossorigin=”anonymous”></script>
<!– image ads befour post –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-3266838863079147″
data-ad-slot=”3086160661″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

इधर, शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद पत्नी दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चली गई। जहां कुसुमा ने साड़ी से फंदा लगाते हुए आत्महत्या कर ली। महिला की मौत की खबर पाकर मायके पक्ष से तमाम लोगों महिला की ससुराल आ गए। जहां उन्होंने ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई और हंगामा कर रहे ससुरालियों को उचित कार्यवाही का भरोसा देते हुए शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतका पर दो बच्चे 11 साल का गौरव व आठ साल की याशिका है।

वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पर ससुरलीजन और मायका पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षो में जमकर गाली गलौज और नोंकझोंक हुई। हंगामे की सूचना पर डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई। बताया कि मृतका का पति अन्तिम संस्कार अपने यहां करना चाहता था, जबकि मायके वाले अपने यहां। इसी बात पर दोनों में जमकर कहासुनी हुई। मौके पर पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षो को समझा बुझाकर शान्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: