एएमयू न्यूज बुलेटिन | Amu News Aligarh | Aligarh Muslim University | thekhabarilaal

एएमयू के वीमेन्स कालिज परिसर में कौशल मेले का आयोजन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीमेन्स कालिज परिसर में संचालित सेंटर फार स्किल डवलपमेंट एण्ड कैरियर प्लानिंग की छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी ‘कौशल मेला’ का उद्घाटन प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डा. हमीदा तारिक द्वारा किया गया। इस मेले का आयोजन जी-20 और उन्नत भारत अभियान के तहत किया गया।

छात्राओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रशंसा करते हुए डा. हमीदा तारिक ने कहा कि एएमयू केवल एक शिक्षण संस्था ही नहीं है बल्कि एक प्रशिक्षण स्थल भी है जहां शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को जीवन के हर क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिये प्रशिक्षित करना चाहिये ताकि वह जीवन में कभी नाकामी का मुँह न देखें। डा. हमीदा तारिक ने कहा कि यहां के छात्र और छात्राऐं अपनी प्रतिभा के कारण अलग से पहचाने जाते हैं।

डा. हमीदा तारिक ने कहा कि सेंटर फार स्किल डवलपमेंट एण्ड कैरियर प्लानिंग सेंटर ऐसा केन्द्र है जो न केवल व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है बल्कि सर सैयद के सपनों को साकार करने में अहमद भूमिका निभा रहा है। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट कार्य किया है।

सेंटर फार स्किल डपवलपमेंट कैरियर प्लानिंग सेंटर की डायरेक्टर और वीमेन्स कालिज की प्रिन्सिपल प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि अध्ययन के दौरान शिक्षण के साथ प्रशिक्षण भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस सुन्दरता से उन्होंने अपनी हस्तकला का प्रदर्शन किया है, वह अदितीय है। प्रो. नईमा खातून ने कहा कि इस कौशल मेले में लड़कियों ने हस्तनिर्मित वस्तुओं को विक्रय के लिये रखा है और उनका उत्साहवर्धन किया जाना चाहिये।

आईजी हाल की प्रोवोस्ट प्रोफेसर शीबा हामिद ने कहा कि लड़कियों ने अपनी जिस छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उसकी वर्तमान समय में बहुत प्रासंगिकता है। उन्होंने कहा कि यह मेला विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से ही संभव हो सका है जो इस बात का प्रतीक है। विश्वविद्यालय महिला सशक्तीकरण के लिए कटिबद्व है।

यूजीसी एचआरडी सेंटर की डायरेक्टर डा. फायजा अब्बासी ने कहा कि स्किल डवलपमेंट वास्तविक व्यक्तित्व निर्माण का अभिन्न अंग है और जिस व्यक्ति में जैसी प्रतिभा होती है, समाज में उसी के अनुसार उन्हें आदर और सम्मान मिलता है। एएमयू में छात्र व छात्राओं की संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर स्टूडैन्ट काउंसलर डा. समरीन हसन खान, तनवीर बदर, समीना, प्रोफेसर उरूस इलियास और प्रोफेसर आयशा मुनीरा ने भी अपने विचार रखे।

इस मेले का आयोजन सेंटर फार स्किल डवलपमेंट एण्ड कैरियर प्लानिंग द्वारा एनएस-4 एकेडमी के सहयोग से किया गया। जिसमें 30 से अधिक स्टाल लगाये गये जिनमें डेकोरेशन, हेंडीक्राफ्ट, कपड़े आदि मुख्य आकर्षण रहे।

विभिन्न पाठयक्रमों की छात्राओं ने अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में यह सामान तैयार किये। वीमेन्स कालिज के कौशल मेले में मोहिनी, शाहीन बेगम, निकी, सना मलिक, हिमानी शर्मा, आलिया, निकहत, असना, उपासना, तैयबा सैफ, अफशां खानम, आलिया राशिद और राहिला आदि ने अपने प्रशिक्षक खालिदा शबनम, सनोबर, अदीबा सलीम, शाजिया हिसाम, अतिया परवीन, शाजिया फहीम और वर्षा के निर्देशन में सामान तैयार करके कौशल मेले में विक्रय के लिये प्रस्तुत किया।

ग्रामीण समुदायों के लिए शीतकालीन शिविर

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण समुदायों के लिए जी-20 थीम पर आधारित कार्यक्रम और उन्नत भारत अभियान के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जो शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित था और गांव मिर्जापुर में आयोजित किया गया था, जो कि उन्नत भारत अभियान के तहत एएमयू का एक गोद लिया हुआ गांव है।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, बैठकें, सेबी के सहयोग से वित्तीय साक्षरता पर जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक संघटन और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे।

शीतकालीन शिविर का उद्घाटन 15 मार्च को विभाग के अध्यक्ष प्रो नसीम अहमद खान ने अन्य शिक्षकों, संसाधन व्यक्तियों, ग्राम प्रधान और समुदाय के सदस्यों, और एमएसडब्ल्यू के प्रीवियस और अंतिम वर्ष के छात्रों की मौजूदगी में किया।

एमएसडब्लू छात्रों को उन्मुख किया गया था, और समुदाय के सदस्यों के साथ तालमेल स्थापित करने और समुदाय के सामाजिक संसाधनों का मानचित्रण तैयार करने के लिए उन्हें असाइनमेंट सौंपा गया।

समापन सत्र 21 मार्च को ‘संयुक्त सामाजिक कार्रवाई के माध्यम से विविधता का सम्मान’ विषय पर आधारित विश्व सामाजिक कार्य दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया। सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ने अपनी अध्यक्षीय टिप्पणी में कहा कि ऐसे शिविर हस्तक्षेप और सैद्धांतिक ज्ञान की मदद से सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

मुख्य अतिथि, परीक्षा नियंत्रक, डॉ. मुजीब उल्लाह जुबेरी ने कहा कि विभाग नवाचार और राष्ट्र निर्माण में सार्थक भागीदारी के माध्यम से अच्छा काम कर रहा है। यह समुदायों को सशक्त बना रहा है, सामाजिक एकता को बढ़ावा दे रहा है और विविधता को महत्व दे रहा है।

मानद अतिथि, पीआरओ उमर एस पीरजादा ने मानवीय संबंधों को मजबूत करने और वंचित समुदायों के लिए सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और छात्रों को उनके रोजगार कौशल को बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्य के उपकरणों और तकनीकों से लैस करने का आग्रह किया।

अपने स्वागत भाषण में विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर खान ने कहा कि शिविर का उद्देश्य गांव मिर्जापुर का कल्याण और विकास है। शिविर की एक संक्षिप्त रिपोर्ट पर डॉ कुर्रतुल ऐन अली द्वारा चर्चा की गई और सामाजिक कार्य के स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा विषयगत स्किट प्रस्तुति दी गई। डॉ शायना सैफ, श्री मोहम्मद उजैर और डॉ समीरा खानम ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान डॉ मोहम्मद ताहिर ने मिर्जापुर के लोगों से अपने बच्चों के समग्र विकास और जीवन में ईमानदारी से प्रगति के लिए स्कूल भेजने का आग्रह किया। संचालन डॉ मोहम्मद आरिफ खान ने किया।

‘हरित ऊर्जा और सतत विकास’ पर संयुक्त एम टेक कार्यक्रम

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सेंटर फॉर ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी द्वारा राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, गुरुग्राम के सहयोग से ‘हरित ऊर्जा और सतत विकास’ विषय पर एक संयुक्त एमटेक कार्यक्रम शुरू किया गया।

एनआईएसई द्वारा पाठ्यक्रम का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अनूठे सहयोगी पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्र एएमयू में एक सेमेस्टर और एनआईएसई में दूसरे सेमेस्टर का अध्ययन करेंगे। यह कार्यक्रम जी-20 के एजुकेशन वर्किंग ग्रुप के विषयों के अनुरूप है।

इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर मोहम्मद रिहान (समन्वयक, एकीकृत हरित और नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र) ने कहा कि यह जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए एक सूचित और शिक्षित कार्यबल तैयार करेगा।

ललित बोहरा, संयुक्त सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और महानिदेशक, एनआईएसई ने कहा कि यह दो संस्थानों के साथ-साथ राष्ट्रीय परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण और अद्वितीय विकास है। कार्यक्रम के दौरान प्रो रिहान ने एएमयू में हरित ऊर्जा से संबंधित विकास और इन पहलों के माध्यम से विश्वविद्यालय राष्ट्रीय आवश्यकताओं में कैसे योगदान दे रहा है, इस पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त सचिव, एमएनआरई को ‘ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन इन इंडिया-इन्क्लूडिंग द सक्सेस स्टोरी ऑफ एएमयू’ पुस्तक भी भेंट की। इस पुस्तक में कुलपति प्रो तारिक मंसूर द्वारा एक प्रस्तावना और हरित ऊर्जा परियोजनाओं के प्रभाव सहित एएमयू में और राष्ट्रीय संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता का विवरण शामिल है।

एएमयू शिक्षक ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में आमंत्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग के डॉ. मुसव्विर अली ने जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता द्वारा ‘गणितः समाज में विभिन्न पहलू’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीएमवीएएस-2023) में ‘रिसेंट रिसर्च डेवलपमेंट्स ऑन द जियोमेट्रिकल सिमेट्रीज ऑफ स्पेसटाइम्स’ पर एक आमंत्रित व्याख्यान दिया और शैक्षणिक सत्र की अध्यक्षता भी की।

अपने व्याख्यान में, डॉ. मुसव्विर ने आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता सिद्धांत, विशेष रूप से स्पेसटाइम की ज्यामितीय समरूपता पर हाल के शोध का एक सिंहावलोकन दिया और इस विषय पर साहित्य के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुत्वाकर्षण, खगोल भौतिकी और ब्रह्माण्ड विज्ञान पर काम कर रहे युवा शोधकर्ताओं के लिए अपने नवीनतम शोध और इसकी उपयोगिता को भी प्रस्तुत किया।

रिलायंस सिक्योरिटीज द्वारा 6 एएमयू छात्रों का चयन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान में 6 एएमयू छात्रों को रिलायंस सिक्योरिटीज द्वारा कैंपस ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है।

प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में तस्मिया शेख (एमआईआरएम), बासित खालिद (एमबीए-एफएम), भरत केशवानी (एमबीए), छवि गर्ग (एमबीए), अबू बकर सिद्दीकी (एमबीए) और मोहम्मद लुकमान शामिल हैं।

बेगम सुल्तान जहां हाल का वार्षिकोत्सव संपन्न

अलीगढ़ : पिछले कई दिनों से चल रहे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम सुल्तान जहां हॉल का वार्षिक समारोह ‘इंतिसार’ का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

रंगारंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने छात्र जीवन में कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समय प्रबंधन के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एएमयू में छात्रों के पास बेहतरीन सुविधाएं हैं और उन्हें अपने व्यक्तित्व को निखारने और जीवन में उत्कृष्टता और सफलता हासिल करने के लिए इनका उपयोग करना चाहिए।

मानद अतिथि, एएमयू प्रॉक्टर, प्रो. वसीम अली और विशिष्ट अतिथि प्रो. नईमा खातून (प्रिंसिपल, महिला कॉलेज), प्रो. निशात फातिमा (विश्वविद्यालय लाइब्रेरियन) और डॉ. एम. अतहर अंसारी (एनेस्थिसियोलॉजी विभाग, जेएनएमसी) ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

हॉल की प्रोवोस्ट प्रोफेसर सायरा महनाज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की पहली चांसलर बेगम सुल्तान जहां के शानदार जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हॉल फेस्ट ‘इंतिसार’ के दौरान छात्रों ने गजल, नज्म, कव्वाली और समकालीन बॉलीवुड गीतों जैसे लोक और पारंपरिक संगीत कार्यक्रमों सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए और हॉल के रेजीडेंट सदस्यों ने उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया।

उत्सव के दौरान आयोजित अन्य साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक्सटेम्पोर, स्पेलिंग बी, एकल और युगल गायन, भित्तिचित्र, रंगोली बनाना, वाद-विवाद, बैतबाजी, ओपन माइक, बिना आग के भोजन, पेपर ड्रेसिंग, मेकअप, समूह नृत्य और फैशन शो शामिल थे।

फेस्ट के दौरान आयोजित खेल गतिविधियों में 100 मीटर दौड़, रिले रेस, टेबल टेनिस, कैरम, रस्साकशी, बास्केटबॉल, शतरंज, लेमन रेस, उड़ी पतंग और 3-लेग्ड रेस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। बेगम सुल्तान जहां हाल पत्रिका के 2022 संस्करण का विमोचन मुख्य अतिथि श्री मोहम्मद इमरान ने किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि, एएमयू प्रो-वाइस चांसलर, प्रो. मोहम्मद गुलरेज, मानद अतिथि प्रो. नईमा खातून (प्रिंसिपल, विमेंस कॉलेज) की उपस्थिति में फेस्ट का उद्घाटन हुआ। प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने अब्दुल्ला हॉल के संस्थापक शेख अब्दुल्ला और बेगम सुल्तान जहाँ के योगदान पर प्रकाश डालते हुए भारत में महिलाओं की शिक्षा के इतिहास पर एक अंतर्दृष्टिपूर्ण दी।

वार्डन डॉ. देवश्री अखौरी, डॉ. निगहत रशीद, डॉ. नाजिया तबस्सुम, डॉ. फरहीन अंजुम, डॉ. शाजिया फाजली, डॉ. शायना सैफ और डॉ. समीना अहमद ने सीनियर हॉल  समरा हाशिम और अन्य हॉल मॉनिटर और छात्र सदस्यों के साथ वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वीएम हाल ने अंतर हाल हाकी विजेता का खिताब जीता

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के हाकी क्लब द्वारा आयोजित इंटरहाल हाकी प्रतियोगिता के फायनल में वीएम हाल की टीम ने एमएम हाल की टीम को टाईब्रेकर मुकाबले में 4-2 से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया। फायनल मुकाबला टाईब्रेकर के द्वारा कराया गया जिसमें प्रतियोगिता के फायनल में पहुंची टीम वीएम हाल ने एमएम हाल की टीम को 4-2 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्राॅक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, गेम्स कमेटी सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिज़वी, हाकी क्लब अध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर हाशमी, पूर्व कप्तान मोहम्मद शहदा, अली मुहम्मद खान (अरशद) माज़िन जैदी, वीएम हाल के प्रोवोस्ट प्रो. तारिक मुर्तजा, डिप्टी डायरेक्टर अनीस उर रहमान व असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव हाकी क्लब कप्तान अखतब खान ने स्वागत भाषण दिया। संचालन बखूबी शम्स ने किया।

इस अवसर पर डाक्टर मैराजउद्दीन, मोहम्मद तौफीक व मोहम्मद मैराज भी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका अरशद महमूद, मोहम्मद राशिद व मतीउर रहमान ने निभाई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: