चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ? जानिए फिर क्या हुआ

UP के जिला मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक को चोरी करते हुए कुछ लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और युवक को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा। यही नहीं पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाद में सूचना देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया। वहीं, युवक के पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक, थाना मझोला इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक नशे की हालत में दुकानों के पास घूम रहा था। इसी बीच वह वहां से कुछ सामान उठाकर जाने लगा। तभी, वहां मौजूद कुछ युवकों की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने युवक को दौड़ कर पकड़ लिया। उसके कब्जे से सामान भी मिल गया। युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय खुद जज बन गए और पेड़ में बांध कर युवक की पिटाई कर दी। पिटाई उसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया। बाद में पिटाई करने वाले लोगों ने सूचना देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया।

 

इधर, पुलिस चोरी के आरोपी युवक को थाने लेकर पहुंची। इसी बीच युवक को पेड़ में बांध कर पीटने का वीडियो जंगल मे आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस महकमे में खलबली मच गई।एसपी सिटी अमित आनंद ने मझोला थाना पुलिस को युवक की पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

 

थाना प्रभारी मझोला ने बताया कि चोरी के आरोपी युवक को पेड़ से बांध कर पीटने के आरोपी अवधेश, कमल सिंह और कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों ट्रांसपोर्ट नगर के दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़ा गया गया युवक नशेड़ी किस्म का है। पुलिस को पूछताछ में उसने अपने नाम समीर बताया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। यही नहीं नशे का आदी वह युवक अपने घर, माता पिता के बारे में भी सही जानकारी नहीं बता पा रहा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: