जानिए, अलीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर क्यों निकाली जागरूकता रैली .! | the khabarilaal

 

 

अलीगढ़ :

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद में मनाए जाने वाले डेंगू रोधी माह जुलाई तथा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली के ग्राम पनेहरा गहतौली निर्मल, लोहगड़ में तथा वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र, ऋषि, राजेश, मोनू द्वारा क्वार्सी, भोपतपुर, धनसारी मे गतिविधियां संचालित की गई ।

 

डीएमओ के मुताबिक उक्त स्थानों पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। संचारी रोगों से बचाव हेतु ग्रामीणों के साथ बैठक । लोगों को अपने आस पास जल भराव न होने देने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, कबाड़े को निस्तारित करने, कूलर का पानी सप्ताह में बदलने तथा जूने से रगड़कर साफ करने , बुखार आने पर केवल पैरासिटामोल लेने तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेने हेतु प्रेरित किया।

 

आशाओं के साथ हाउस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन को कहा। संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देने वाले पैंपलेट का वितरण किया। गहतौली निर्मल, जिरौली धूम सिंह में जल भराव, झाड़ी पाई गई। सम्वेदनशील ग्राम पनेहरा के ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक लार्वा रोधी दवा नहीं खरीदने की जानकारी दी गई।

हाइवे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलटी और : https://youtu.be/6mwPijg9Rhw

इधर, नगर आयुक्त नगर निगम, महापौर द्वारा नालों की सफाई का निरीक्षण किया । इसके अतिरिक्त जिला कृषि रक्षा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजौली में छछूंदर से बचाव, सुकर पालकों को आबादी से बाहर केंद्र ले जाने की जानकारी दी गई। टीम में AMO राजेश गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज, एसएलटी भानुप्रताप, CHO, ANM, एसएफडब्ल्यू अजय , एफडब्ल्यू मदन ,आशा, आगनवाड़ी इत्यादि शामिल रहे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: