रामघाट रोड स्थित नई आबादी में घर पर मृत मिली शायरा की मौत के मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसकी बहन को मायके अपाचे बाइक लाने की कहकर प्रताणित किया जाता था।

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के रामघाट रोड स्थित नई आबादी में घर पर शायरा पत्नी निजामुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पति व ससुरालीजन फंदा लगाकर आत्महत्या का दावा कर रहे थे। जबकि मृतका के भाई आरिफ पुत्र शाकिर निवासी जलेसर जिला एटा ने पति व ससुरालीयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी बहन से अपाचे बाइक की मांग की जाती थी। इसी को लेकर उसे प्रताणित करते और मारते पीटते। उनकी बहन शायरा ने भाई जीशान के मोबाइल पर फोन करके कहा कि ससुराल वाले मारने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन जब तक वह परिजनों को साथ लेकर हरदुआगंज आया तब तक बहन को मार दिया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। मृतका के भाई की तहरीर पर पति निजामुद्दीन, सास मुमताज, देवर जफरुद्दीन, आसिफ, फईम तथा ननद निशा के विरुद्घ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि की गई है।
चोरी के मोबाइल व नगदी समेत तीन चोर पकड़े ?
इधर, थाना बन्नादेवी पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनके पास से पुलिस को चोरी के दो मोबाइल व रुपये बरामद हुए हैं।
बन्नादेवी इंस्पेक्टर के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम पंकज कुमार पुत्र नरोत्तमदास, सुमित पुत्र राजवीर सिंह और पंकज पुत्र सत्यप्रकाश निवासीगण लाडपुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस बताया। इनको चोरी के दो मोबाइल व 500 समेत एफ0सी0आई0 गोदाम के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई विजय चौहान, हैड कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।