उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के कोंच सर्किल के थाना एट की कस्बे में नवीन गल्ला मंडी की दुकानों में फुटकर गल्ला व्यापारी की दुकान से लगभग अस्सी हजार रुपए का माल चोरी करके शातिर ले गए। घटना से व्यापारियों मे भारी रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार देवी दयाल गुप्ता सैदनगर वाले प्रतिदिन की भांति शाम सात बजे दुकान बंद करके अपने निवास पर चले गए। सुबह नो बजे दुकान पर आये। दुकान के ताले टूटे देख कर दंग रह गए । उन्होंने 112 नंबर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए।उन्होंने पुलिस को बताया कि लगभग तीस बोरी मटर, मसूर, लाही, तिली एवं पीली सरसों आदि माल चोर ले गए हैं।
कुछ समय पहले पड़ोस वाली दुकान प्रभु दयाल गुप्ता से दस कुंटल तिली को चोर ताला तोड़कर ले गए थे । उस समय पुलिस को सूचना दी थी। लेकिन पुलिस चोर का पता नही लगा पाई। जबकि कोंच चौराहा पर रात्रि को पिकट लगता है । वहां से गल्ला मंडी चंद्र कदम दूर है। उसके बाद भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही।
हालांकि पुलिस दुकानों पर लगे हुए सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। उसमें चार पहिया गाड़ी मे चोर माल लोड करते हुए दिखाई दे रहे है । आरोप हैं पुलिस की उदासीनता की वजह से चोर बेलगाम हैं। जिससे अक्सर चोरियों का सिलसिला जारी रहता है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का इसी प्रकार का रवैया रहा एवं चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी मिल कर पुलिस के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे ।
रिपोर्ट : विवेक द्विवेदी (कोंच,जालौन)