उत्तरप्रदेश के जिला जिला अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के नानऊ सासनी रोड स्थित गांव बिलौठी के पास ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। हादसा होने का कारण ट्रेक्टर में एक लाइट होना बताया जा रहा है।
कस्बा अकराबाद के रहने वाले सुरेश शर्मा के तीन बेटों में सबसे छोटा पिंकू शर्मा फोटोग्राफर तथा शादी विवाह पार्टियों में वीडियोग्राफी का काम करता था। वह अपने एक साथी शिवम पुत्र लक्ष्मण सिंह के साथ बाइक से राजस्थान के बालाजी मंदिर के दर्शन को जा रहा था। उनकी बाइक जैसे ही नानऊ सासनी रोड पर गांव बिलौठी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में 18 वर्ष पिंकू शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोड से गुजर रहे राहगीरों के शोर-शराबे पर आसपास के लोग मौके पर आ गये। हादसे की खबर पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिवम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं मृतक पिंकू शर्मा के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पिंकू शर्मा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
परिचितो ने बताया कि, लगभग दस साल पहले कस्बे के नामचीन फोटो ग्राफर रहे सुरेश शर्मा ने ग्रह के क्लेश के चलते पहले पत्नी की कनपटी पर और बाद में अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उस समय तीनों भाई व एक बहन छोटे छोटे थे। कस्बा के लोगों ने सहारा देकर भरपूर मदद की थी। तीन भाईयों में से अजय व पिंकू ने दुकान का काम संभाल लिया था । वहीं बीच के मूक बधिर भाई विजय को सामाजिक लोगों ने पहल करके सफाईकर्मी बनवा दिया था। जिंदगी की गाड़ी एक बार से पटरी पर दौड़ने लगी थी। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। अब पिंकू की मौत ने परिवार को उसी मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है।