खाकी पर दाग लगाने वालों की पुलिस डिपार्टमेंट में कमी नही हैं। आये दिन यूपी में वर्दीवालों का कोई न कोई कारनामा सामने आता ही रहता है। अब एक ट्रक चालक ने एक दरोगा पर लूट का मुकदमा दर्ज करने के नाम पर दो हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। दरोगा ने उससे रुपये भी ले लिए और मुकदमा भी दर्ज नही किया ?? पीड़ित चालक ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरहसल पूरा मामला, उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर से जुडा है। गांव बरेठा खिरजपुर में ट्रक चालक सजारुल का परिवार रहता है। सजारुल ने एसएसपी कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 12 सितंबर की रात्रि वह बाहर गया था। घर में पत्नी शबाना अकेली थी। रात्रि में करीब बारह बजे नाकाब पोश बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस गया। उसके हाथ में तमंचा था। आरोपी ने शबाना को तमंचे के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद महिला के कुंडल आदि लूट लिया। छीनाझपटी में महिला ने आरोपी बदमाश का चेहरे से नाकाब हटा दिया था। रोशनी होने के कारण महिला ने आरोपी बदमाश को पहचान भी लिया।
घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग गया। महिला ने इस मामले की सूचना अपने पति और पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर पति भी घर पहुंच गया। इसके बाद वह पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी बदमाश के खिलाफ तहरीर दी।
पीड़ित ट्रक चालक का आरोप है कि इस दौरान FIR दर्ज करने के नाम पर थाने के दरोगा ने दो हजार रुपये भी लिए। बावजूद इसके लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। एसएसपी बबलू कुमार ने मैनाठेर थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं और दरोगा के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। इससे पुलिस महकमे में खलबली मची है।