दो मवेशी चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांडो को लगाते थे नशीला इंजेक्शन

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना इगलास पुलिस ने पशुओं को नशीला इंजेक्शन लगाकर पशु चोरी करने वकले दो चोर किये गिरफ्तार किये हैं। जबकि इनका एक साथी मोके से भाग निकला। पुलिस को मौके से इंजेक्शन, निडिल आदि सामान मिला है। दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी इगलास परशुराम सिहं ने मीडिया को बताया कि इंस्पेक्टर प्रभारी इगलास प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तेजपाल उर्फ तोती पुत्र महाराज सिंह निवासी महुआ थाना इगलास और नरेश पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी वलीपुर थाना खैर को जंगल ग्राम महुआ से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ पीड़ित वीरपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी महुआ थाना इगलास ने पिछले दिनों मवेशी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ पर बतय की बीती 17 नवम्बर की रात्रि को हमने अपने साथी गीतम पुत्र चरन सिंह के साथ मिलकर अपने गांव के ओमवीर सिंह पुत्र भगवान सिंह के घर में बंधी दो भैंस व एक भैंसा दीवार काटकर चोरी कर ली थी। तीनो मवेशियों को 60000 रुपये में बेच दिया था। जिसमें से हमारे हिस्से में 20000/20000 रुपये आये।

सीओ श्री सिंह ने बताया कि शातिरो के पास से नशीला इन्जेक्शन और 5 हजार 200 रुपये भी मिला है। ये लोग इंजेक्शन आवारा सांडो को लगा देते है। क्योंकि सांड उनकी गायों को काफी परेशान करते है। इन्जेक्शन से ये बेहोश हो जाते है। नशीला इन्जेक्शन मवेशियों को लगाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इनके फरार सतह की तलाश में पुलिस टीम लगाई है। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इधर, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, एसआई रामकुमार, हैड कॉन्स्टेबल मोहरपाल, कॉन्स्टेबल दिनेश उपाध्याय, मुलायम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: