अलीगढ़ : प्रदेश की पत्रकार मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो सदस्यों को स्थान दिए जाने को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसी क्रम में अलीगढ़ इकाई के जिलाध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष सुखवीर शर्मा ने बताया कि शासन का आदेश है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष जिले की प्रेस स्थाई समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य होता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश में काफी वर्षों पुराना संगठन है जो कि पत्रकारों के हित में काफी दशकों से कार्य कर रहा है। शीघ्र ही प्रदेश की पत्रकार मान्यता समिति का लखनऊ में गठन होना है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को संगठन के पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मान्यता प्राप्त समिति में संगठन के दो पदाधिकारियों को स्थान दिए जाने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान इगलास तहसील अध्यक्ष बहादुर सिंह, खैर तहसील अध्यक्ष उमेश कुमार बर्मन, जिला महासचिव अमित शर्मा, आकाश शर्मा, जितेंद्र कुमार, केपी राजपूत, शकुंन ठाकुर, सुमित जादौन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।