बडी खबर : तीर्थ यात्रियों से भरी बस की ट्रक से हुई भिड़ंत, हादसे में एटा और हाथरस के करीब 2 दर्जन लोग घायल और चालक की मौत ! जानिए क्या है पूरा मामला

तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत।

हादसे में एक चालक की मौत दर्जन भर से ज्यादा तीर्थ यात्री हुए घायल।

घायलों में चार की हालत नाजुक सभी को हायर सेंटर किया रेफर।

यूपी के जिला हमीरपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई । हादसे में एक चालक की मौत हो गई । जबकि दर्जन भर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है । पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया । वही घायलों और मृतक के परिजनों को हादसे की खबर दे दी है।

जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक तीर्थ यात्रियों से भरी बस जनपद हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पहुंची थी। तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोगों के अलावा राहगीर मौके पर भारी संख्या में एकत्र हो गए। घायलों को बस से किसी तरह बाहर निकाला । इसी बीच हादसे की खबर पाकर इलाका पुलिस और एंबुलेंस मौके पर आ गई। यहां से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन घायलों में चार की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसा शनिवार सुबह होना बताया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की पहचान एटा के जलेसर निवासी सोनू वर्मा, उनकी पत्नी आरती वर्मा, बेटी राधिका वर्मा, बेटा लव वर्मा और रौनक वर्मा के रूप में हुई है। इनके अलावा केशव वर्मा, उनकी मां संध्या, जनपद हाथरस के रहने वाले आकांक्षा, उनकी बेटी माही वर्मा, शंभू नाथ, उनका बेटा अंकित महेश्वरी, अंजलि, रणवीर, निशांत, रानी वर्मा, मुकेश वर्मा, अंकित वर्मा के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सभी घायल आपस में रिश्तेदार हैं और हादसे के वक्त चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे। तभी रास्ते में बस चालक 35 वर्षीय प्रताप सिंह निवासी गांव मिताई जनपद हाथरस की आंख लग गई और बस खराब खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें बस चालक की मौत हो गई। वहीं अधिकारियों ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था ।जिसको क्रेन की मदद से साइड करा दिया था। जिसके बाद यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: