उत्तरप्रदेश के जिला के थाना पालीमुकीमपुर के गांव सिंधौली में मां बेटे को बंधक बनाकर बेखोफ बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश नगदी, जेवरात और कीमती दो भैंस सहित लाखो का माल लूट कर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने मां बेटे की जमकर पिटाई भी की। सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देदी है।

जानकारी के अनुसार, गांव सिंधौली निवासी राजू पुत्र पन्नालाल ने गांव के बाहर बंबा के पुल के पास घेर बना रखा है। जहां वह अपने मवेशियों का पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार की रात राजू व उनकी मां गंगा श्रीदेवी घेर में सो रहे थे। उसी दौरान देर रात्रि के बदमाशों ने उनके घेर पर धावा बोल दिया । घेर में सो रहे मां बेटे को दबोच लिया। मां बेटे के विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें जमकर पीटा। बदमाशों ने महिला के कुंडल, पजेब, अंगूठी और बेटे के पास रखें 12000 रुपये लूट लिये। बदमाशों ने मां बेटे को तमंचे दिखाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश घेर में बंधी कीमती दो भैसों को मैक्स गाड़ी में चढ़ाकर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद मां बेटे ने शोर मचाया। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मां बेटे को कमरे से बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पालीमुकीमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों की काफी तलाश की, मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित पुत्र राजू ने तहरीर पुलिस देदी है।