-पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
यूपी के जिला मुरादाबाद में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। भरण पोषण के लिए पीड़ित विवाहिता ने कोर्ट में परिवाद दायर किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सिविल लाइन इलाके के मोहल्ला मखनियान बंगला गांव निवासी अफरोज जहां ने एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है। उसका कहना था कि दस साल पहले उसका निकाह मेरठ के थाना रेलवे रोड के मोहल्ला रौनकपुरा निवासी आसिफ मोहम्मद के साथ हुआ था। उसके दो बेटे फैजान और फरहान है। महिला के अनुसार उसका पति आवारा किस्म का है और शादी के बाद वह दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि उसकी सास फरजाना और ससुर फजल मोहम्मद भी उसका साथ देते हैं। कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाकर उसके दहेज के सामान को अपने पास रख लिया । साथ ही मारपीट कर बच्चों संग घर से निकाल दिया।
इधर, काफी मान-मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी तो उसने भरण-पोषण के लिए कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया। आरोप है कि इससे गुस्साए पति ने तीन तलाक दे दिया। पति अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पति आसिफ मोहम्मद, सास फरजाना और ससुर फजल मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।