बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर एमडी दक्षिणांचल आगरा को दिया ज्ञापन
लंबे समय से अलीगढ़ में जमे जेई का गैर जनपद किया जाए ट्रांसफर
भारतीय किसान यूनियन “भानु ” के युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में अलीगढ़ जिले की विभिन्न बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर एमडी दक्षिणांचल आगरा अमित किशोर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से अलीगढ़ के वीरपुरा एवं बिनूपुर बिजलीघर की क्षमता 5 एमबी से 10 एमबीए कराने, किसान के नलकूपों का 7:30 हॉर्स पावर के लोड को 10 हॉर्स पावर में परिवर्तित करने पर जो भुगतान किसान से लिया जाता है उसे किसान से न लिया जाने की बात कही।
चण्डौस बिजलीघर के अंतर्गत गांव नगला पदम में 11 हजार की लाइन को एलटी में परिवर्तित किया जाए। जो घरेलू बिजली के बिल अत्यधिक बढ़कर आ रहे हैं उनमें सुधार किया जाए । काफी समय से अलीगढ़ जिले में तैनात जेई का ट्रांसफर जिले से बाहर किया जाए ।

गांव धौरा पालन में बिजली से एक पशु की मृत्यु होने पर उसका का मुआवजा दिलाने और बिनूपुर बिजलीघर पर तैनात जेई के द्वारा भ्रष्टाचार करने एवं उसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग की ज्ञापन के माध्यम से की।
वीडियो न्यूज़ : https://youtu.be/F1AO8ytU-Pk
इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर ठाकुर, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लता अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, जिला सचिव सुरेंद्र चौधरी उटवारा ठाकुर, राकेश सिंह, तहसील अध्यक्ष कोल गजेंद्र सिंह, कुलदीप ठाकुर, पुरुषोत्तम सिंह, मनोज कोशिक, हेमंत, नरेश, विशाल आदि मौजूद रहे ।