मवेशी चोर को मुठभेड़ में पकड़ने का दावा!

यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर गैंग के सदस्य को पकड़ने का दावा किया है। आरोपी के पास से तंमचा, कारतूस व चोरी की 02 भैंस और बोलेरो पिकअप बरामद की।

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष पालीमुकीमपुर हरिभान सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गाँव कुन्जलपुर से बोलेरो पिकअप में 02 भैंस चोरी कर जा रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी इमरान पुत्र अब्दुल्ला निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा अकराबाद को 1 तंमचा, कारतूस सहित वलीपुर बम्बा के पास से गिरफ्तार किया गया । बोलेरो पिकअप से चोरी की दोनों भैसों को बरामद हुई है। वहीं, अन्य बदमाश पुलिस के सामने फायरिंग करते हुए अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। बदमाशों ने पूर्व में थाना अतरौली, हरदुआगंज, अकराबाद, गंगीरी, मडराक, दादो व अन्य जगहों के आस-पास भी कई गाँवो से भैसें चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है ।

गिरफ्तार इमरान के खिलाफ जिले के कई थानों में मवेशी चोरी व लूट के मुकदमा दर्ज हैं। पूछताछ में फरार आरोपियों के नाम फिरोज पुत्र तोतीया, पप्पूउर्फ पापू पुत्र पटवारी, निजामुददीन पुत्र कमलू, जफरु पुत्र सरफू, शाहरुख खाँन पुत्र टुण्डा निवासीगण निवासी ग्राम नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज और गलुआ पुत्र नददा रोहन्दा व शाहिद पुत्र कालिया निवासीगण रोहन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर बताए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ हरिभान सिंह राठौड, एसआई हरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह, गौरव कुमार और होमगार्ड फतेह सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: