महक सिंह के बयान से भड़का क्षत्रिय समाज
थाने में दी महक सिंह के खिलाफ तहरीर
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें
अलीगढ़ :
सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए घृणित मानसिकता के लोग क्षत्रिय समाज को निशाना बनाते हैं । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी और कठोर कानून कार्यवाही करने की मांग की ।
जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के पूर्वजों के खिलाफ दिया गया बयान उसकी ओक्षी मानसिकता को दर्शाता है। क्षत्रिय समाज ने देश के लिए मुगलों से लेकर अंग्रेजो तक से लड़ाई लड़ी । लेकिन महक सिंह बताए कि उनके पूर्वजों का इस देश के लिए क्या योगदान है ?

मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की निन्दा करता है । लेकिन उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है । क्योंकि इस हमले में राजनीति की गंद आ रही है। महानगर संगठन मंत्री हरीश प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह का बयान घृणित मानसिकता का प्रतीक है और दो समाज के लोगो लड़वाने के उद्देश्य से दिया गया है। जिससे 2024 के चुनाव में राजनीति की जा सके ।
मुकेश सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं की तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतर कर जवाब देना जानता है । इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सामाजिक समरसता बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए ।
इस दौरान संदीप चौहान, मनीष सिंह नंबरदार ,अंकित चौहान, विवेक प्रताप सिंह, सुनील सिंह, गौरव सिंह, राजू ठाकुर, मोनू ठाकुर, उदिष्ठर सिंह, निखिल ठाकुर, मुकुल ठाकुर, निर्मल सिंह, पंकज सिंह, अंकित सिंह, अनस ठाकुर, युवराज ठाकुर सहित दर्जन भर से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे।