महिला की आप बीती सुनकर पुलिस के उड़े होश ? जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तरप्रदेश के जिला बिजनौर में एक विवाहिता ने थाने पहुंचकर अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई तो पुलिस अधिकारी के भी होश उड़ गए। विवाहिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़ित महिला को कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस टीम जुटी है। मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

साहब, पति मारपीट करने से पहले मुंह में कपड़ा ठूंस देता है। जिससे मारपीट से चीखपुकार की आवाज किसी को पता भी नहीं चल सके। यह व्यथा पीड़ित महिला ने प्रभारी निरीक्षक को सुनाते हुए अपना दर्द बयां किया। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक, जिला बिजनौर की शहर कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा गया कि दो साल पहले उसकी शादी गांव झलरा निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। पति नशे का आदी और आए दिन मारपीट करता है। कई बार मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ मारपीट और कुकर्म भी किया।

विवाहिता के अनुसार, बीती एक जुलाई को पति मारपीट करने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके गांव के बाहर फेंक आया। अगस्त के महीने में उसके प्रसव का समय नजदीक आया तो पति और अन्य ससुराल वाले घर पहुंच गए। जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: