मुरादाबाद पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

यूपी के जिला मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा पुलिस ने अंतरजनपदीय मोबाइल चोरी-लूट करने वाले गिरोह का खुलाासा किया है। पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की बाइक व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ज्यादातर महिलाओं और नशेड़ियों को निशाना बनाते थे। ताकि वह विरोध न कर सकें।

थाना मुगलपुरा प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग पानदरीबा फैजगंज के पास चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ मौजूद हैं। जो अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से गाजियाबाद से चोरी की गई बाइक और मुरादाबाद से विभिन्न थाना इलाके में लोगों से छीने गए तीन मोबाइल बरामद किये हैं।

पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नागफनी थाना इलाके के मोहल्ला नवाबपुर एकता कालोनी निवासी करीम और मोहल्ला बगिया बाजार दीवान निवासी हम्मास रब्बानी है। पुलिस पूछताछ में बताया कि वे मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, सम्भल, रामपुर, हापुड़ और गाजियाबाद में वारदात को अंजाम देते थे। खासतौर पर उनके निशाने पर महिलाएं या फिर नशेड़ी लोग होते थे।

बताया कि वह शराब की कैंटीन के आसपास यह लोग सक्रिय रहते थे। जैसे ही कोई नशे में फोन पर बात करता हुआ मिलता था, तो झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो जात थे। नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर पाते थे। एसपी सिटी ने बताया कि इसके अलावा यह लोग चाकू के साथ ही खिलौने वाली पिस्तौल भी रखते थे। ताकि अगर कहीं फंस जाए तो उसे दिखाकर धमका सके। दोनों के पास से चाकू व टॉय पिस्टल भी बरामद की गई है। दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: