-युवती ने बीच सड़क पर की युवक की जमकर धुनाई
-युवक द्वारा युवती का फोन तोड़ने पर बीच सड़क पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
-युवक और युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद के रामपुर रोड हरपाल नगर के पास को युवक-युवती के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। फोन तोड़ने से गुस्साई युवती ने युवक की बीच सड़क पर ही धुनाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ जमा होने के बाद भी युवती युवक को पीटती रही। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंचने के बाद दोनों के परिजनों को सूचना देकर थाने बुला लिया।
जानकारी के अनुसार, गोविंदनगरी निवासी एक युवती रामपुर रोड स्थित मिगलानी सिनेमा के पास फोन पर बात कर रही थी। तभी युवती की पहचान का एक युवक मौके पर पहुंचा और उसने फोन पर बात करने से मना किया। इसके बावजूद युवती फोन पर लगातार बात करती रही। इस पर गुस्से में आकर युवक ने युवती के हाथ से फोन छीनकर सड़क पर पटककर तोड़ दिया। फोन टूटते देख युवती आक्रोशित हो गई। उसने युवक को बीच सड़क पर ही गिरेबान पकड़कर धुनाई कर दी। युवक को पीटता देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद भी युवती ने युवक को नहीं छोड़ा और उसको पीटती रही।
इधर, मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर दोनों से विवाद की जानकारी ली गई । दोनों एक दूसरे को दोस्त बताने लगे। वहीं, थाने पहुंचे परिजनों को दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया। गलशहीद थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि युवक-युवती में आपसी विवाद हो गया था। परिजनों के सामने समझाकर उन्हें भेज दिया गया।